बीवी हुई मलामाल! पति हुआ ठंठन गोपाल…मुझे मेरी पत्नी से बचाओ, भीख मांग रहा शख्स

[ad_1]

मिर्जापुर: पति के द्वारा पत्नी को बेदखल करने के मामले तो आपने कई देखे होंगे पर पत्नी के द्वारा पति को बेदखल करने का मामले शायद ही देखने या सुनने को मिलते हैं. दरअसल, यूपी के मिर्जापुर से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक बीवी ने अपने पति को घर से धक्के मारकर निकाल दिया.

खास बात यह है कि पत्नी के द्वारा न केवल पति को घर से धक्के मारकर निकाला गया, बल्कि उस पर कई झूठे मुकदमे दर्ज करा दिए गए. जिन्‍हें झेलते झेलते पति कंगाल हो गया. हम जिसकी बात कर रहे हैं उस पीड़ित का नाम कमाल अहमद बताया जा रहा है.

30 वर्ष पहले हुई थी शादी
कटरा कोतवाली क्षेत्र के नटवा मोहल्ले के रहने वाले कमाल का निकाह 30 वर्ष पहले हुआ था. निकाह के बाद 3 बेटे भी हुए. फिर कमाल अपने परिवार के लिए पैसे कमाने ओमान चला गया. कमाल ने ओमान में खूब मेहनत कर अपनी पत्नी के नाम एक करोड़ का मकान भी बनवा दिया. मकान मालकिन बनते ही बेगम का दिमाग सातवें आसमान पर चढ़ गया. 5 वर्ष पूर्व शौहर कमाल और उसके माता-पिता, भाई सभी के नाम कई मुकदमे दर्ज करा दिए. मुकदमे में ओमान देश से आने जाने में कमाल के लाखों रुपए खर्च हो गए.

उत्तराखंड ही नहीं… यूपी में भी है बाबा नीम करौली धाम! यहां जाने मात्र से पूरी होती है मान्यता

धरने पर बैठा पति
कमाल का पूरा परिवार बिखर गया. उन्होंने कहा, पत्नी के द्वारा दर्ज कराए गए सभी मुकदमे झूठे हैं. कमाल ने कई साक्ष्य दिए पर कोई सुनवाई नहीं हुई. कई जगह ठोकर खाकर मजबूर होकर कमाल को अब कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठना पड़ रहा है. कमाल अहमद का कहना है कि मुझे इंसाफ चाहिए. कमाल बताते है कि उनकी शादी वर्ष 1992 में हुई थी.

अहमद ने दिया मर्दों को संदेश
कमाल अहमद ने कहा कि ‘मैं एक संदेश देना चाहता हूं. कोई भी पति अपनी पत्नी के नाम जगह-जमीन न करे, क्योंकि पत्नी उसके बाद किसी के साथ मिलकर या तो आपकी जान ले लेंगी और आपकी प्रॉपर्टी हड़प लेंगी. इन सब के बावजूद उन्हें कानून का साथ मिल जाएगा’.

'बीवी हुई मालामाल, पति हुआ ठन-ठन गोपाल'... सड़क पर आने को मजबूर! अब कहता फ‍िर रहा- मुझे इससे बचा लो...

बीवी हुई मलामाल पति हुआ ठंठन गोपाल
कमाल धरना प्रदर्शन में एक पोस्टर को अपने पीछे लगाए हैं. पोस्टर पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है कि ‘पति ने पत्नी के नाम की 1 करोड़ की प्रॉपर्टी, पत्नी ने धक्के देकर निकाला, पति हुआ बेघर. अब भविष्य में भोले भाले पति बनेंगे शिकार.’ साथ ही उस पोस्टर में यह भी लिखा हुआ है कि ‘बीवी हुई मालामाल, पति हुआ ठन-ठन गोपाल’.

Tags: Husband, Mirzapur news, UP news, Wife

[ad_2]

Source link

x