बुमराह के ओवर में एक-दो नहीं 3 बार स्कूप और रिवर्स स्कूप, 2 ओवर में 32 रन… 19 साल के बैटर ने बढ़ाई धड़कनें



Sam Konstas AP 5 C 2024 12 b2a0fa050912eb4efe7a23ee4d0f3509 बुमराह के ओवर में एक-दो नहीं 3 बार स्कूप और रिवर्स स्कूप, 2 ओवर में 32 रन... 19 साल के बैटर ने बढ़ाई धड़कनें

नई दिल्ली. भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए सैम कोस्टांस ने डेब्यू किया. 19 साल के कोस्टांस ने अपने पहले टेस्ट में मैच की पहली गेंद भी खेली, जो सीरीज के सबसे कामयाब बॉलर जसप्रीत बुमराह ने फेंकी. सैम कोस्टांस ने पहला ओवर तो मेडन खेला. लेकिन इसके बाद उन्होंने जैसा खेल दिखाया, उसने पूर्व कॉमेंटेटर्स को कॉमेंट्री बॉक्स में ठहाके लगाने को मजबूर कर दिया. आम क्रिकेटप्रेमियों की धड़कनें बढ़ गईं.

जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले ओवर में ज्यादातर गेंदें आउट स्विंग फेंकी. सैम कोंस्टास तीन बार बीट हुए, लेकिन विकेट नहीं गंवाया. जैसे ही यह मेडन ओवर खत्म हुआ तो स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. लेकिन ये तालियां बुमराह के लिए नहीं, कोंस्टास के लिए थीं, जिन्होंने खतरनाक बूम-बूम को विकेट नहीं दिया.

सैम कोस्टांस ने इसके बाद जसप्रीत बुमराह के तीसरे और पांचवें ओवर में रिवर्स स्कूप खेलने की कोशिश की. वे नाकाम रहे लेकिन इसने उनके इरादे बता दिए. कॉमेंट्री बॉक्स में चर्चा होने लगी कि यह बहादुरी वाला प्रयास है या बेवकूफी. ज्यादातर ने कहा कि यह जल्दबाजी भरा प्रयास था. लेकिन बुमराह के चौथे और पारी के सातवें ओवर में कोंस्टास ने जो किया वह इतिहास बन गया.

कोस्टांस ने बुमराह के चौथे ओवर की पहली गेंद को स्कूप किया. गेंद फाइन लेग बाउंड्री के पार गई. इस तरह उन्होंने अतरंगी या कहें कि क्रिएटिए शॉट खेलकर चौका बटोरा. कोस्टांस ने अगली ही गेंद पर रिवर्स स्कूप से छक्का मारा. वे यहीं नहीं रुके और ओवर की पांचवीं गेंद पर फिर रिवर्स स्कूप लगाया. इस बार उन्हें चौका मिला.

इस तरह कोस्टांस दुनिया के पहले बैटर बन गए जिन्होंने जसप्रीत बुमराह के एक ही ओवर में स्कूप और रिवर्स स्कूप से 14 रन बनाए. कोस्टांस की ऐसी बैटिंग देख भारत को एक स्लिप कम कर केएल राहुल को थर्डमैन बाउंड्री पर भेजना पड़ गया. यह सीरीज में शायद पहला मौका है जब भारत को ऐसी डिफेंसिव फील्डिंग लगानी पड़ी. कोस्टांस जैसे सोचकर आए थे कि उन्हें बुमराह की लाइनलेंथ बिगाड़नी है. उन्होंने बुमराह के छठे ओवर में 18 रन ठोक दिए. उन्होंने इस ओवर में स्ट्रेट ड्राइव, मिडविकेट और थर्डमैन एरिया में चौके लगाए.

Tags: India vs Australia, Jasprit Bumrah, Team india



Source link

x