बुरहानपुर में यहां हजारों की संख्या में योग करेंगे विद्यार्थी, शिक्षक और अफसर तैयारी में जुटे  Thousands of students will do yoga, this place will remain


बुरहानपुर. शरीर के लिए योग प्राणायाम सबसे लाभकारी माने जाते हैं. अब मध्य प्रदेश सरकार भी राष्ट्रीय योग दिवस मनाने जा रही है. ताकि सभी लोग स्वस्थ रहें और रोजाना योग प्राणायाम करें. बुरहानपुर जिले में भी इसका मुख्य आयोजन रेणुका कृषि ऊपज पांच में होगा, जिसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. शिक्षक और अफसर तैयारी में जुट गए हैं. योग प्रशिक्षक मास्टर भी विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं.

लोकल 18 की टीम को योग प्रभारी भास्कर डोंगरे ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 जून को राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा. जिसको लेकर यह कार्यक्रम रेणुका कृषि उपज मंडी में आयोजित होगा. अभी तक यह कार्यक्रम नेहरू स्टेडियम पर आयोजित होता था, लेकिन इस बार रेणुका कृषि उपज मंडी में होगा. जहां पर 5000 से अधिक विद्यार्थी, आम लोग, प्रशासनीक अफ़सर और जनप्रतिनिधि योग प्राणायाम करेंगे. जिसको लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. शिक्षक और प्रशासन अफ़सर तैयारी में जुट गए हैं. सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक योग प्राणायाम और कार्यक्रम होगा. जिसके बाद कार्यक्रम का समापन किया जाएगा.

5000 लोग करेंगे योग प्राणायाम
जिले का मुख्य कार्यक्रम रेणुका कृषि उपज मंडी में आयोजित होगा. जहां पर एक साथ 5000 लोग योग प्राणायाम करेंगे. जिसमें करीब एक दर्जन से ज्यादा योग अभ्यास और प्राणायाम कराए जाएंगे. जिसको लेकर स्कूली विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. शहर के सरकारी स्कूल और प्राइवेट स्कूलों में मास्टर ट्रेनर विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं.

FIRST PUBLISHED : June 19, 2024, 12:59 IST



Source link

x