बेटे के बर्थडे पर डिनर में टूट पड़ा पूरा गांव, फिर जो हुआ, सनसनाती पहुंचीं बत्ती वाली गाड़ियां


गोंडाः यूपी के गोंडा जिले से हैरान करने वाली खबर है. यहां एक युवक ने अपने बेटे का धूमधान से बर्थडे मनाया. रात को दावत हुई स्पेशल पकवान बनावाये गए. डिनर इतना लाजबाव था कि पूरा गांव खाने पर टूट पड़ा. बड़ी संख्या में लोगों ने चाव से खाना खाया. लेकिन अगली सुबह जो हुआ वो हैरान करने वाला था. एक-एककर 70 लोगों की हालत खराब हो गयी. आनन-फानन में गांव के प्रधान ने प्रशासन को सूचना देनी पड़ी. फिर सनसनाती हुई दो एंबुलेंस गांव पहुंचीं.

गोंडा के बेलसर ब्लॉक के एक गांव में फूड प्वाइजनिंग से 70 से अधिक लोगों के बीमार पड़ने से हड़कंप मच गया. जिले के बेलसर क्षेत्र के जबर नगर स्थित तिवारी पुरवा मजरे में शनिवार की शाम निरंजन पासवान के बेटे का जन्मदिन था. कार्यक्रम में पूड़ी, सब्जी, छोला, पनीर और दही बड़ा बनवाया गया था. दूसरे दिन रविवार को दोपहर के बाद गांव और परिवार के लोगों की हालत बिगड़ने लगी. देर रात होते तक घर के ही ललित, रमेश , राजेश, रोली गौरी, शिवम, माधुरी और आरती समेत कई लोगों को उल्टी दस्त शुरू हो गये.

यह भी पढे़ंः जयपुर में 7 साल बाद होगी छठ पूजा, खुशी से झूम उठेंगे 45000 हजार लोग, जानें क्यों लगा था बैन?

लोगों को नजदीक के ही निजी चिकित्सकों के यहां ले जाया गया. जहां उनका इलाज शुरू हुआ. धीरे-धीरे स्थिति बिगड़ने लगी. गांव के प्रधान वैभव सिंह ने इसकी सूचना ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू को दी. उन्होंने सीएचसी पर चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सतपाल सोनकर को फोन करके बताया. उन्होंने तत्काल मेडिकल टीम गांव के लिए रवाना कर दी. बाद में पता चला की कार्यक्रम में बुलाए गए सभी व्यक्तियों को उल्टी दस्त और बुखार जैसी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. यहां तक की कैटर अनुज यादव को भी लगातार उल्टियां आ रही थीं.

डाक्टरों ने गांव में कैंप लगाकर लोगों को दवाईयां बांटी. 30 गंभीर बीमार लोगों को दो एंबुलेंस में सीएचसी बेलसर और एक एंबुलेंस से तरबगंज सीएचसी भर्ती कराया गया है. सभी की हालत स्थिर और नियंत्रण में बताई जा रही है. अपर आयुक्त खाद्य सुरक्षा अजीत मिश्रा ने टीम के साथ जाकर भोजन में डाली गयी खाद्य सामग्री, मसाले और तेल के नमूने लिए गए. इसके साथ ही जिस दुकान से परचून का सामान लाया गया. उस दुकान पर भी पुलिस के साथ जाकर सैंपल भी लिया गया. जिसकी जांच कराई जा रही है.

Tags: Ajab Gajab news, Bizarre news, Food, Shocking news



Source link

x