बैंक में रुपये निकालने गई थी बीमार महिला, मैनेजर के सामने रोई, नहीं पसीजा दिल, मौके पर हुई मौत


हरदोई. हरदोई में बुधवार को एक महिला बीमारी के चलते बैंक से अपने रुपये निकालने गई थी. फिंगर प्रिंट मैच न होने पर बैंककर्मी ने पैसे निकालने से इनकार कर दिया. इस दौरान बीमार महिला की बैंक के अंदर ही मौत हो गई. घटना के बाद मृतक महिला के परिजनों ने जमकर हंगामा काटा. परिजनों का कहना है कि बैंककर्मी की कार्यशैली के चलते महिला को सदमा लगा जिससे उसकी मौत हो गई. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

टड़ियावां थाना क्षेत्र के रामुआपुर गांव निवासी भैया लाल ने पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें कहा है कि उसकी पत्नी रामश्री अचानक बीमार हो गई. पैसा न होने के कारण पत्नी को लेकर वह बैंक पहुंचा. बैंक मैनेजर से बीमारी का हवाला देकर उसके खाते से पैसा निकालने की मांग की. आरोप है कि मैनेजर ने रुपये निकालने से मना कर दिया और धक्का देकर बाहर निकाल दिया. इस तरह से काफी देर तक वह बैंक पर रुपये निकालने का इंतजार करता रहा. इसी बीच महिला की मौत हो गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

FIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 01:16 IST



Source link

x