बैंगन की खेती से किसान हुआ मालामाल, कम लागत में लाखों का मुनाफा
किसान आशुतोष मिश्रा ने कहा कि नव किरण प्रजाति के इस भंटा(बैंगन) को तैयार होने में लगभग 70- 75 दिनों का समय लगता हैं. इसकी खेती अगस्त से सितंबर के बीच की जाती हैं. ये नव किरण भंटा (बैंगन) की उपज प्रति एकड़ 60 से 70 क्विंटल की होती हैं
Source link