बैठ गए थे पैसेंजर्स, बस उड़ने वाली थी फ्लाइट, तभी दिखा टॉयलेट के टिश्यू पेपर पर लिखे 3 शब्द, मच गई अफरातफरी


नई दिल्ली: दिल्ली एयरपोर्ट पर हर दिन की तरह आज की सुबह भी सामान्य थी. रनवे पर फ्लाइट लगी हुई थी. पैसेंजर्स विमान में अपनी सीट पर बैठ चुके थे. अब इंडिगो की फ्लाइट बनारस के लिए टेकऑफ करने वाली थी. विमान रनवे पर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा था, तभी टॉयलेट से एक आवाज आई. बम है.. विमान में बम है. यह आवाज थी एक क्रू मेंबर की. और आनन-फानन में पायलट को टेकऑफ करने का फैसला टालना पड़ा. इसके बाद पूरे विमान ही नहीं, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. तुरंत विमान को रोक दिया गया और उसे सुनसान हिस्से में ले जाया गया. इसके बाद इमरजेंसी गेट के जरिए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

दरअसल, यह घटना मंगलवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे की है. इंडिगो की फ्लाइट 6E2211 दिल्ली से बनारस के लिए उड़ान भरने वाली थी. टेक ऑफ होने से ऐन वक्त पहले विमान के टॉयलेट पेपर में बम की सूचना लिखी मिली. विमान में बम होने की सूचना की खबर मंगलवार सुबह 5 बजकर 40 मिनट पर मिली. विमान के पायलट ने टॉयलेट में जाकर देखा कि एक टिश्यू पेपर पर संदेश लिखा था- बम ब्लास्ट @30 मिनट्स. इसके बाद तो पायलट के भी होश उड़ गए. उसने सूझबूझ का परिचय दिखाया और क्रू मेंबर्स के साथ मिलकर तुरंत सबको इमरजेंसी गेट से बाहर निकालने लगा.

Indigo Flight News: दिल्ली से बनारस जा रही थी इंडिगो की फ्लाइट, अचानक आई बम की खबर से मचा हड़कंप, इमरजेंसी विंडो कूदे लोग

कितने यात्री थे सवार?
फ्लाइट में बम की सूचना के बाद एविएशन सिक्योरिटी, बम डिस्पोजेबल टीम और दिल्ली फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची. तब तक बम से डर का माहौल ऐसा था कि यात्री इमरजेंसी गेट से ही कूदकर भागने लगे. जिस विमान में बम को लेकर घंटों तक खलबली मची रही, उसमें कुल 176 यात्री सवार थे. सभी यात्री के चेहरे पर डर साफ दिख रहा था. बारी-बारी से सबको सुरक्षित बाहर निकाला गया. विमान से सभी यात्रियों को सुरक्षित निकालने के बाद प्लेन के कोने-कोने की तलाशी ली गई.

बम की खबर निकली फर्जी
पुलिस ने बाद में बताया कि इंडिगो विमान में बम होने की धमकी महज अफवाह निकली. सीआईएसफ के सूत्र के मुताबिक, इस मामले की जांच के लिए सीआईएसएफ की टीम जुटी है और जल्द ही इस मामले में दिल्ली पुलिस एफआईआर दर्ज करेगी. पुलिस ने कहा, विमान की गहन तलाशी ली गई. कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. बम होने की धमकी अफवाह निकली. आगे की जांच जारी है. विमान को एक सुनसान हिस्से में ले जाया गया और सुरक्षा एजेंसी के कर्मियों ने तलाशी अभियान चलाया.’

Tags: Delhi news, Delhi police, Indigo flight



Source link

x