बॉक्स ऑफिस पर कहर बनकर टूटी ये दमदार फिल्म, बंपर कमाई के साथ खुला खाता, पहले दिन ही दनादन छाप डाले इतने करोड़
Last Updated:
Thandel Box Office Collection Day 1: नागा चैतन्य और साई पल्लवी की फिल्म ‘तंडेल’ नोट छापने की मशीन बन गई है. रिलीज होते ही दोनों सितारों की फिल्म थिएटर्स में छा गई है और पहले दिन ही बंपर कमाई के साथ इतिहास रच दि…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- नोट छापने की मशीन बन गई ये फिल्म.
- रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर किया कब्जा,
- तगड़ी कमाई के साथ खुला फिल्म का खाता.
नई दिल्ली. साउथ स्टार नागा चैतन्य की तेलुगु फिल्म ‘तंडेल’ 7 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इसमें साई पल्लवी भी अहम किरदार में हैं. रिलीज होते ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है. कमाल की बात है कि डबल डिजिट से फिल्म का खाता खुला है. चलिए आपको बताते हैं कि नागा चैतन्य और साई पल्लवी की ‘तंडेल’ ने पहले दिन देशभर में कितने करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
नागा चैतन्य और साई पल्लवी की रोमांटिक-एक्शन फिल्म ‘तंडेल’ ऑडियंस को पसंद आ गई है. इसका असर बॉक्स ऑफिस पर भी साफ नजर आ रहा है. पहले दिन ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर झामफाड़ कमाई कर इतिहास रच दिया है. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक, तेलुगु फिल्म ‘तंडेल’ ने देशभर में 10 करोड़ रुपये का बंपर कलेक्शन किया है.
तेलुगु वर्जन ने किया सबसे ज्यादा कलेक्शन
तेलुगु भाषा में फिल्म ने 9.8 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. हिंदी में 15 लाख और तमिल में 5 लाख रुपये की कमाई हुई है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फर्स्ट वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को ‘तंडेल’ की कमाई में भारी उछाल आ सकता है. मालूम हो कि शादी के बाद नागा चैतन्य की यह पहली फिल्म है. इसमें साई पल्लवी के साथ एक्टर की केमिस्ट्री बहुत पसंद की जा रही है.
क्या है ‘तंडेल’ फिल्म की कहानी?
नागा चैतन्य ने अपनी फिल्म ‘तंडेल’ के लिए काफी मेहनत की है. उन्होंने मछुआरे तंडेल राजू के रोल के लिए दो साल तक तैयारी की है, ताकि वह किरदार को बड़े पर्दे पर बखूब निभा सकें. यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है, जिसमें एक मछुआरे की कहानी दिखाई गई है जो गलती से पाकिस्तानी जलक्षेत्र में पहुंच जाता है और पकड़ा जाता है. इसके बाद उसे तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
नागा चैतन्य की एक्टिंग की हुई तारीफ
बताते चलें कि तेलुगु फिल्म ‘तंडेल’ रिलीज होते ही सिनेमाघरों में छा गई है. सोशल मीडिया पर लोग नागा चैतन्य की दमदार परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे हैं. इतना ही नहीं, साई पल्लवी को भी उनके प्रदर्शन के लिए प्रशंसा मिल रही है. डीएसपी ने फिल्म में कमाल का म्यूजिक दिया है. इसके गाने लोगों को पसंद आ रहे हैं. ‘तंडेल’ फिल्म के डायरेक्टर चंदू मोंडेती है और इसका निर्माण अल्लू अरविंद ने किया है. इसमें आदुकलम नरेन, दिव्या पिल्लई, करुणाकरण और पृथ्वीराज जैसे सितारे भी अहम किरदारों में हैं.
February 08, 2025, 13:29 IST