बॉबी देओल के बेटे आर्यमन के मूछों वाले लुक ने खींचा फैंस का ध्यान, मम्मी-पापा के साथ वीडियो देख लोगों को आई धर्मेंद्र की याद
Bobby Deol son Aryaman mustache look बॉबी देओल के बेटे आर्यमन के मूछों वाले लुक ने खींचा ध्यान
नई दिल्ली:
बॉबी देओल (Bobby Deol) ने हीरो बनकर बॉलीवुड में जो नाम कमाया अब विलेन के रोल में फैंस की तारीफें पा रहे हैं. वहीं एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया था कि उनके बेटे आर्यमन भी एक्टिंग में हाथ आजमाना चाहते हैं. इसके बाद से फैंस इंतजार कर रहे हैं कि वह दिन कब आने वाला है. हालांकि कई इवेंट्स पर आर्यमन फैंस का ध्यान अपने क्लीन शेव लुक से खींच चुके हैं. लेकिन इस बार उनके मूछों वाले लुक देख फैंस का कहना है कि वह बॉलीवुड में डेब्यू तैयार हैं. इतना ही नहीं उनके लुक को देख फैंस को यंग धर्मेंद्र की याद आ गई है.
पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में बॉबी देओल वाइफ तान्या देओल और बेटे आर्यमन देओल के साथ नजर आ रहे हैं. वहीं तीनों ने ब्लैक आउटफिट चुना है. क्लिप में आर्यमन मूछों में अलग नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो देखते ही फैंस ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. हार्ट इमोजी तो किसी ने स्माइली इमोजी से रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, यंग धर्मेंद्र. वहीं दूसरे यूजर को आर्यमन को देख धरम पाजी की याद आ गई है.
गौरतलब है कि बॉलीवुड में बेटों की एंट्री को लेकर बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में बॉबी देओल ने कहा, “मैंने हमेशा यह सुनिश्चित किया है कि वे हमारी संस्कृति से ज्यादा से ज्यादा जुड़े रहें. हिंदी में बोलना मेरी प्राथमिकता रही है और मेरे बच्चे हिंदी बोलते हैं, जो वास्तव में महत्वपूर्ण है, क्योंकि यदि आप हिंदी सिनेमा में एक्टर बनना चाहते हैं, तो यह बेहद जरुरी है.”
बॉबी देओल की बात करें तो वह आखिरी बार सूर्या स्टारर कंगुवा में अहम किरदार निभाते हुए नजर आए थे. हालांकि यह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी.