बॉयफ्रेंड के लिए मारपीट : एक दूसरे के खींचे बाल, चले लात घूंसे; बागपत का VIDEO हो रहा वायरल
बागपत:
उत्तर प्रदेश के बागपत में एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में देख जा सकता है कि लड़कियां व्यस्त रोड के बीच में आपस में झगड़ रही हैं दे रही हैं. बागपत में बॉयफ्रेंड को लेकर छात्राओं के बीच महाभारत देखने को मिला है. कस्बा में नगर सराय में स्कूल से घर वापस लौट रही छात्राओं में जमकर लात घुसे चले. जिसका पास में खड़े लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
दरअसल आपको बता दें कि यह पूरा मामला जनपद बागपत के सिंघावली थाना क्षेत्र के अमीनगर सराय कस्बे का है. जहां बॉयफ्रेंड को लेकर दो छात्राओं के बीच महाभारत हो गई. दोनों छात्राओं में जमकर लात घुसे चले हैं. बताया जा रहा है कि सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र एक कॉलेज में दोनों छात्रा दसवीं कक्षा में पड़ती हैं. उसी कॉलेज में क्षेत्र का एक युवक भी पढ़ता है. दसवीं में पढ़ने वाली दो छात्राएं एक ही युवक के बात करती थी. इस बात का दोनों छात्राओं को पता चल गया, जिसके बाद कॉलेज से निकलते ही दोनों छात्राओं में कहा सुनी हुई और कहा सुनी के बाद जमकर मारपीट हो गई.
कहां का है ये मामला
ये वीडियो बागपत के सिंहवाली पुलिस स्टेशन क्षेत्र का का बताया जा रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अमीननगर सराय क्षेत्र में स्कूल ड्रेस पहनी लड़कियां आपस में लड़ाई कर रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि ये एक दूसरे पर प्रहार कर रही हैं.
इस घटना का पास खड़े लोगों ने अपने मोबाइल के कैमरे में लाइव वीडियो कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया हैं. फिलहाल इस पूरे मामले में सिंघावली थाना पुलिस का कहना है कि, वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.