बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ही हुआ टीम का बुरा हाल, ऑस्ट्रेलिया-ए ने भारत-ए का सूपड़ा किया साफ


IND vs AUS- India TV Hindi

Image Source : GETTY
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत

भारतीय टीम की फॉर्म अच्छी नहीं चल रही है। हाल ही में टीम इंडिया का न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ किया था। इस हार से भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पाइंट्स टेबल में भयंकर नुकसान झेलना पड़ा था। टीम इंडिया को टेबल में अपनी शीर्ष स्थान गंवाना पड़ा था। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को अब 22 नवंबर से पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलनी हैं। इस ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में अभी भले ही कुछ समय बचा हो लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की ए टीम को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है।

भारत ए का क्लीन स्वीप

दरअसल, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड यानी MCG में खेले गए दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ए ने भारत ए को 6 विकेट से हरा दिया। भारत की पहली पारी 161 रनों पर सिमट गई थी। ध्रुव जुरेल को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज नहीं चला। जुरेल ने 80 रनों की पारी खेली। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की ए टीम ने 223 रनों का स्कोर खड़ा किया। दूसरी पारी में भारतीय टीम ने थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन नाकाफी रहा। इस बार भी ध्रुव जुरेल ही सबसे ज्यादा 68 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रहे। भारत ने दूसरी पारी में 229 रन बनाए जिससे ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 168 रनों का टारगेट मिला। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी शुरूआत में लड़खड़ाई लेकिन फिर सैम कोनस्टास के नाबाद 73 और ब्यू वेबस्टर के नाबाद 46 रनों के दम पर 6 विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। 

भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश

इस तरह ऑस्ट्रेलिया ए टीम ने 2 अनऑफिशियल मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत का 2-0 से सूपड़ा साफ कर दिया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहले अनऑफिशियल टेस्ट मैच में 7 विकेट से भारत को 7 विकेट से मात दी थी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारत ए टीम की इस हार ने टीम इंडिया को टेंशन में डाल दिया है। इस सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के लिए केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को BGT से पहले ही ऑस्ट्रेलिया भेजा गया था ताकि दोनों की कुछ तैयारी हो सके। लेकिन केएल राहुल ने दोनों ही पारियों में निराश किया जबकि जुरेल ने दोनों पारियों में शानदार अर्धशतक जड़े। पहली पारी में वह अपने शतक से सिर्फ 20 रन दूर रह गए। 

यह भी पढ़ें:

ऑस्ट्रेलिया में खुद को साबित किया, अब BGT में इस खिलाड़ी का खेलना तय; केएल-सरफराज की छुट्टी समझो

BCCI vs PCB: चैंपियन्स ट्रॉफी को लेकर नहीं थम रहा विवाद, अब PCB ने डाला अड़ंगा

Latest Cricket News





Source link

x