बॉर्डर पर बना डाली सुरंग, ट्रक से करते थे क्रॉस, पुलिस ने पकड़ा तो खुला ऐसा राज, मच गई खलबली, अफसर भी सन्न – tunnel at india myanmar border directorate of revenue intelligence dri 32 kilogram metamphetamine tablets from truck
Agency:पीटीआई
Last Updated:
India-Myanmar Border Tunnel: भारत-म्यांमार बॉर्डर पर सुरंग बना दी गई. जब इसका पता चला तो सुरक्षाबल के जवानों के होश भी उड़ गए. टनल का इस्तेमाल ड्रग तस्करी के लिए किया जाता था.
नई दिल्ली. बॉर्डर पर तमाम तरह की सख्ती के बावजूद ड्रग तस्करी के मामले थम नहीं रहे हैं. इस बार तो चौंकाने वाला मामला सामने आया है. तस्करों ने नशीले पदार्थ की खेप भारत में लाने के लिए सुरंग बना डाली. सुरंग की लंबाई और चौड़ाई का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इससे ट्रक तक क्रॉस कर रहा था. राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने असम और त्रिपुरा से 32 किलो मेथामफेटामाइन टैबलेट्स जब्त की हैं, जिनकी कीमत लगभग 32 करोड़ रुपये है. इन दो मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
DRI ने 19 जनवरी को असम के कछार जिले के द्वारबंद बाजार क्षेत्र में 26 किलो मेथामफेटामाइन टैबलेट्स जब्त कीं. इसे मिजोरम में भारत-म्यांमार सीमा के माध्यम से भारत में तस्करी कर लाई गई थी. इस ऑपरेशन में असम राइफल्स (सिलचर) की भूमिका अहम रही. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय अवैध ड्रग बाजार में जब्त की गई ड्रग की कीमत लगभग 26 करोड़ रुपये आंकी गई है. यह बड़ी मात्रा में अवैध ड्रग्स एक विशेष रूप से निर्मित गुफा में एक अशोक लीलैंड ट्रक में ले जाई जा रही थी.’
कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत, रेल महकमे में मचा हड़कंप, हर तरफ अफरा तफरी
त्रिपुरा में भी बरामदगी
एक अन्य मामले में, DRI ने 20 जनवरी को त्रिपुरा के अगरतला के बाहरी इलाके में एक ट्रक से 6 किलो मेथामफेटामाइन टैबलेट्स जब्त कीं, जिनकी कीमत 6 करोड़ रुपये है. ड्रग्स ट्रक के डैशबोर्ड के नीचे छिपाई गई थीं. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में अब तक DRI ने पूर्वोत्तर में तस्करी और अवैध ड्रग्स की तस्करी के 36 मामले दर्ज किए हैं और 70 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें सात महिलाएं शामिल हैं.
DRI की ताबड़तोड़ कार्रवाई
जब्त किए गए अवैध ड्रग्स में 231 किलो से अधिक मेथामफेटामाइन टैबलेट्स, 16 किलो हेरोइन, 1,375 किलो गांजा (कैनबिस), और 3.7 किलो हाइड्रोपोनिक वीड शामिल हैं, जिनकी कुल कीमत 355 करोड़ रुपये से अधिक है. अवैध ड्रग्स की तस्करी और परिवहन के लिए उपयोग किए गए 32 वाहनों (19 कारें और 13 ट्रक) को भी जब्त किया गया है. बयान में आगे कहा गया है कि हवाई यात्रियों द्वारा पूर्वोत्तर में हाइड्रोपोनिक वीड की तस्करी एक नई प्रवृत्ति है. हाइड्रोपोनिक वीड एक प्रकार की मारिजुआना है जो पारंपरिक तरीके से मिट्टी में नहीं बल्कि पोषक तत्वों से भरपूर पानी में उगाई जाती है.
New Delhi,Delhi
January 22, 2025, 22:47 IST