बॉलीवुड ही नहीं ओटीटी पर भी स्टार लेते हैं मोटी फीस, इस एक्टर ने तो एक वेब सीरीज के लिए थे 125 करोड़ रुपये



0nqm4gdg mirzapur the family बॉलीवुड ही नहीं ओटीटी पर भी स्टार लेते हैं मोटी फीस, इस एक्टर ने तो एक वेब सीरीज के लिए थे 125 करोड़ रुपये

बड़े पर्दे और छोटे पर्दे की जंग में अब ओटीटी प्लेटफॉर्म की एंट्री भी हो चुकी है. जो पॉपुलैरिटी में अब अपनी एक अलग पहचान बना चुका है. ये एक नया प्लेटफॉर्म है जहां कदम रखने से बड़े बड़े  सितारे भी गुरेज नहीं कर रहे हैं. ओटीटी भी किसी मामले में फिल्मों से कम नहीं है. जहां दमदार कहानी, दमदार एक्टिंग तो दर्शकों को देखने को मिल ही रही है सितारों को पेमेंट भी बड़ी जबरदस्त हो रही है. आपको जानकर ताज्जुब होगा कि बड़े  बड़े स्टार्स इस प्लेटफॉर्म पर भी शानदार कमाई कर रहे हैं.

कितनी फीस ले चुके हैं नामी स्टार्स?

ओटीटी पर कई नामी कलाकारों ने काम किया है जिसमें सैफ अली खान, मनोज बाजपेयी, पंकज त्रिपाठी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे सितारे शामिल हैं. इनमें से सैफ अली खान ने सेक्रेड गेम्स सीजन वन के लिए 15 करोड़ फीस ली थी. ओटीटी का जाना माना चेहरा पंकज त्रिपाठी दस से बारह करोड़ के बीच चार्ज करते हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी और मनोज बाजपेयी की फीस भी दस से बारह करोड़ आसपास ही बताई जाती है. शाहिद कपूर की फीस भी करोड़ो में है.

इस एक्टर ने ली भारी भरकम फीस

ओटीटी पर दस बारह करोड़ की फीस तक तो ठीक है. हिंदी फिल्मों के सुपर स्टार और सिंघम यानी कि अजय देवगन ने तो फीस के मामले में सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए. अजय देवगन रूद्र द एज ऑफ डार्कनेस में नजर आए थे. इस एक वेब सीरीज के लिए अजय देवगन ने 125 करोड़ रुपये का भारी भरकम अमाउंट चार्ज किया. जिसके बाद अजय देवगन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाले सितारे बन चुके हैं. अब तक उनके जितनी फीस न किसी ने चार्ज की है और न किसी को दी गई है.

दीपिका पादुकोण का शानदार एयरपोर्ट लुक, आप ली लें सकते हैं आइडिया



Source link

x