ब्रिटेन: नवजात बच्चों की सबसे बड़ी हत्यारिन नर्स को ताउम्र कैद, जानें पूरा मामला
[ad_1]
लंदन. ब्रिटेन में 7 नवजात बच्चों की हत्या और 6 अन्य लोगों को मारने की कोशिश करने वाली नर्स लुसी लेटबी (33) को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है, अब उसकी रिहाई की कोई संभावना नहीं है. लुसी लेटबी ने इंग्लैंड के मैनचेस्टर में सजा के लिए अदालत में उपस्थित होने से इनकार कर दिया था. उसे आधुनिक समय में ब्रिटेन की सबसे कुख्यात बाल सीरियल किलर कहा जा रहा है.
कोर्ट ने तमाम सुनवाई के बाद चेस्टर अस्पताल के काउंटेस में सात शिशुओं की हत्या और छह अन्य शिशुओं को मारने का प्रयास करने का दोषी ठहराया गया था. जांच में यह साबित हुआ कि नर्स लेटबी ने जानबूझकर बच्चों को हवा का इंजेक्शन लगाया, दूसरों को जबरदस्ती दूध पिलाया और दो शिशुओं को इंसुलिन से जहर दे दिया था.
सबसे कठोर सजा क्योंकि सबसे जघन्य अपराध किया
लेटबी अपना शेष जीवन सलाखों के पीछे बिताएगी और ब्रिटेन के इतिहास में ऐसी सजा पाने वाली केवल चौथी महिला बन जाएगी. संपूर्ण जीवन के आदेश उपलब्ध सबसे कठोर सज़ा हैं और उन लोगों के लिए आरक्षित हैं जो सबसे जघन्य अपराध करते हैं. सजा को लेकर जस्टिस गॉस ने कहा कि लेटबी के आपराधिक कार्यों की “क्रूरता और गणना” “वास्तव में भयानक” थी.
.
Tags: Britain
FIRST PUBLISHED : August 21, 2023, 18:52 IST
[ad_2]
Source link