ब्लिकिंट के गोदाम पर छापेमारी, मिले एक्सपायर हो चुके प्रोडक्ट्स, सामने आईं हैरान करने वाली तस्वीरें
नई दिल्ली. कुछ मिनटों में आपके घर पर राशन पहुंचाने वाली कंपनी ब्लिकिंट के गोदाम पर छापा मारा गया है. यह छापा फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट द्वारा ब्लिंकिट के हैदराबाद स्थित गोदाम में गुरुवार को मारा गया. इस बारे में तेलंगाना के फूड सेफ्टी कमिश्नर ने ट्वीट कर जिम्मेदारी दी. उन्होंने लिखा कि वहां कई ऐसी सामग्री पाई गईं जो एक्सपायर हो चुकी थीं. विभाग के अनुसार, ब्लिकिंट के गोदाम में साफ-सफाई को लेकर तय मानदंडों के साथ भी समझौता पाया गया.
फूड सेफ्टी कमिश्नर के मुताबिक, सूजी, पीनट बटर, मैदा, पोहा, बेसन और बाजरा गोदाम में एक्सपायर मिला. उन्होंने कहा कि इनकी कुल कीमत 30,000 रुपये थी. इसके अलावा भी विभाग को संदेह है कि 52000 रुपये का रागी, आटा और तूर दाल संक्रमित हैं. इन उत्पादों को सीज करके जांच के लिए लैब में भेज दिया गया. साथ ही विभाग के अधिकारियों ने पाया कि परिसर “बहुत अव्यवस्थित (और) अस्वच्छ” था और स्टोरेज रैक पर धूल जमी हुई थी.
Task force team has conducted inspection in at Devar yamjal, Medchal Malkajgiri District on 05.06.2024.
* The premises found to be very disorganised, unhygienic and dusty at storage racks.
* There is no Fostac trainee available.
* Food… pic.twitter.com/FmZROCrGcC
— Commissioner of Food Safety, Telangana (@cfs_telangana) June 6, 2024