भगवान के कपड़ों की दुकान, यहां देवी-देवताओं का होता है शृंगार, दूर-दूर से आते हैं भक्त


पीयूष शर्मा/मुरादाबाद. आपने सुना होगा कि महिलाओं या जेंट्स के ब्यूटी पार्लर होते हैं. जहां वे मेकअप कराने जाते हैं. लेकिन क्या कभी ऐसा सुना है कि भगवान के शृंगार के लिए भी अलग से कोई दुकान हो? यूपी के मुरादाबाद में ऐसी एक अनूठी दुकान है, जहां देवी-देवताओं का शृंगार किया जाता है. इस दुकान में देवी-देवताओं के मेकअप से जुड़े सामान मिलते हैं. लोग यहां देवताओं की मूर्ति लाते हैं और शृंगार कराकर ले जाते हैं. इस दुकान में अलग-अलग देवी-देवताओं के लिए कपड़े भी डिजाइन किए जाते हैं.

भगवान के कपड़ों की यह दुकान गंज गुटहट्टी चौराहे पर है. श्री तिरुपति स्टोर्स लड्डू गोपाल वस्त्र वाले के नाम से मशहूर दुकान के मालिक अमित गुप्ता हैं. लोकल18 से बातचीत में अमित गुप्ता ने बताया कि हमारी दुकान में सभी देवी-देवताओं की मूर्तियों का शृंगार किया जाता है. माता को ज्वेलरी पहनाने से लेकर विभिन्न प्रकार के वस्त्र, लहंगे आदि शामिल हैं. इसके अलावा कान्हा जी का मेकअप भी होता है. इसमें कलर से लेकर सभी प्रकार के काम किए जाते हैं. उन्होंने बताया कि हम भगवान जी की सभी प्रकार के एसेसरीज भी बेचते हैं और उनका शृंगार भी करते हैं. शृंगार के साथ-साथ भगवान के मेकअप में इस्तेमाल होने वाली चीजें भी लोग हमारे यहां से ले जाते हैं.

300 रुपए में हो जाता है मेकअप
दुकान के मालिक ने बताया कि मूर्ति के मेकअप की बात की जाए तो 300 से इसकी शुरुआत होती है. मूर्ति के हिसाब से कीमत बढ़ती रहती है. छोटी मूर्ति का मेकअप करने का चार्ज 300 रुपए है. उन्होंने कहा कि मेकअप में हम मूर्ति को पूरी तरह से सजाते हैं. इसमें शृंगार से लेकर वस्त्र तक शामिल हैं. हमारे यहां भगवान की मूर्ति का मेकअप कराने के लिए मुरादाबाद मंडल से तो लोग आते ही हैं, आसपास के जिलों से भी लोग मूर्ति लेकर पहुंचते हैं.

Tags: Local18, Moradabad News, UP news



Source link

x