भजनलाल सरकार ने बदल दिए IPS कपल के जिले, अब पत्नी की सीट को संभालेंगे पति, जानें कौन हैं ये?
Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:
Dausa News : राजस्थान में बड़ी संख्या में IPS अधिकारियों के हुए तबादलों में भजनलाल सरकार ने एक दंपति के जिले बदल दिए हैं. उसके बाद अब दौसा एसपी रंजीता शर्मा की सीट अब उनके पति आईपीएस सागर संभालेंगे. सागर को जयप…और पढ़ें
दौसा. भजनलाल सरकार ने शुक्रवार आधी रात को सूबे बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. ब्यूरोक्रेसी में किए गए इस फेरबदल में दर्जनों आईएएस, आईपीएस, आईएफएस और आरएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इस कवायद में जिन 24 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं उनमें दौसा एसपी रंजीता शर्मा को यहां से हटाकर पुलिस मुख्यालय में एसपी लगाया गया है. वहीं जयपुर कमिश्नरेट के डीसीपी (यातायात) आईपीएस सागर को दौसा एसपी लगाया गया है. आईपीएस सागर और रंजीता शर्मा पति-पत्नी हैं. सरकार ने इस सूची में पति-पत्नी के जिले बदल दिए हैं.
दौसा जिले में पहले जहां पत्नी रंजीता शर्मा एसपी थी अब उनकी जगह दौसा पुलिस की कमान उनके पति सागर संभालेंगे. आईपीएस सागर और रंजीता शर्मा दोनों एक बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. हाल ही में आरपीएस से आईपीएस के रूप में पदोन्नत हुए दौसा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल को भी आईपीएस के रूप में पहली पोस्टिंग मिली है. उन्हें जयपुर एसओजी में एसपी लगाया गया है.
भजनलाल सरकार की नए साल में पहली बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 53 IAS और 24 IPS अधिकारी बदले
हरियाणा की रहने वाली हैं IPS रंजीता शर्मा
भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी रंजीता शर्मा हरियाणा की रहने वाली हैं. पोस्ट ग्रेजुऐशन करने के बाद यूपीएससी परीक्ष में सफलता का परचम लहराकर आईपीएस बनी रंजीता राजस्थान कैडर की 2019 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. रंजीता शर्मा इससे पहले जोधपुर कमिश्नरेट में एसीपी रह चुकी हैं. वहीं उदयपुर में एएसपी और बहरोड़-कोटपुतली की एसपी भी रह चुकी हैं.
सांचौर और फलौदी के एसपी रह चुके हैं IPS सागर
भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी सागर भी हरियाणा के रहने वाले हैं. वे भी 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. आईपीएस सागर ने सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की थी. उसके बाद सिविल सेवा पास करके आईपीएस अधिकारी बने. राजस्थान में उनके कार्यकाल की बात करें तो उन्हें सबसे पहले एसपी सांचौर के पद पर लगाया था. उसके बाद कुछ समय वे फलोदी एसपी भी रह चुके हैं. वर्तमान में जयपुर कमिश्नरेट में डीसीपी यातायात के पद पर कार्यरत थे. अब उन्हें दौसा का पुलिस अधीक्षक का जिम्मा सौंपा गया है.
Dausa,Dausa,Rajasthan
February 01, 2025, 12:41 IST