भागलपुर में बाढ़ से पहले शुरू हुआ कोसी में कटाव, ग्रामीणों को सता रहा इस बात का डर, जानें पूरा मामला


Agency:News18 Bihar

Last Updated:

भागलपुर में गंगा व कोसी दोनो है. दोनो ही हरेक वर्ष तबाही मचाती है. नवगछिया के रंगरा प्रखंड के जहांगीरपुर बैसी में कोसी ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. यहां कटाव शुरू हो गया है. मोहम्मद गफ्फार बताते हैं कि ज…और पढ़ें

X

कटाव

कटाव के मुहाने पर घर

बिहार में हर वर्ष लोगों को बाढ़ का प्रकोप तो झेलना ही पड़ता है.लेकिन, बाढ़ के साथ साथ कटाव भी होता है. कटाव ऐसा होता है कि एक साथ गांव के गांव खाली हो जाते हैं. लोग डर के साए में जीते हैं. अभी बाढ़ का समय भी नहीं आया है. लेकिन, कटाव शुरू हो गया है. लोग भयभीत होने लगे हैं. धीरे धीरे कीमती सामान को यहां से रिश्तेदार के यहां पहुंचाना शुरू कर दिए हैं. ताकि मकान के साथ साथ कीमती सामान कटाव न चला जाए.

भागलपुर में गंगा व कोसी दोनो है. दोनो ही हरेक वर्ष तबाही मचाती है. नवगछिया के रंगरा प्रखंड के जहांगीरपुर बैसी में कोसी ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. यहां कटाव शुरू हो गया है. मोहम्मद गफ्फार बताते हैं कि जब पिछले वर्ष कटाव शुरू हुआ तो कई घर कोसी में समा गए उसके बाद हाल ही में 3 करोड़ 40 लाख के लागत से कटावरोधी कार्य कराया गया. कटावरोधी कार्य के 200 फिट के हिस्से में कटाव शुरू हो गया. पछुआ हवा कोसी की धारा को तेज कर देती है जिससे कटाव तेज होने लगता है. जियो बैग तक कोसी में समाने लगे हैं. स्थिति अब बिगड़ रही है.

कभी जनप्रतिनिधियों ने नहीं लिया सुध
वहीं ग्रामीण इश्तेखार ने बताया कि कभी यहां न तो सांसद देखने पहुंचे और न ही विधायक आए. हमलोग कैसे जीवन यापन कर रहे हैं. वो हमी लोग जानते हैं. अब कटाव शुरू हो गया है. रातभर जग कर देखना होगा. कब घर कोसी में विलीन हो जाये यह कहना मुश्किल है. क्योंकि, कोसी नीचे नीचे ही कटाव करती है. अचानक घर बैठ जाता है. हलांकि जिलाधिकारी को कटाव की सूचना मिलते ही तुरंत टीम को स्थल पर भेजा गया. टीम अपने स्तर से इसपर काम कर रही है. जो भी जरूरी है वो देकर बचाया जाएगा.

homebihar

बाढ़ से पहले शुरू हुआ कोसी में कटाव ग्रामीणों को सता रहा इस बात का डर



Source link

x