भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को चटाई धूल, दीप्ति शर्मा ने रच दिया नया कीर्तिमान


deepti sharma

Image Source : GETTY
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को चटाई धूल

Deepti Sharma in India vs West Indies ODI Match: भारतीय क्रिकेट टीम ने कमाल ही कर दिया। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ कर दिया। तीन मैचों की सीरीज में भारतीय टीम एक भी मैच नहीं हारी है। इसलिए ये जीत और भी खास हो जाती है। इस बीच टीम इंडिया की स्टार खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने पहले गेंदबाजी से इतिहास रचा और इसके बाद जब बल्लेबाजी आई तो वहां भी कमाल करने का ही काम किया। रिचा घोष ने बैक टू बैक दो छक्के लगाकर टीम को जीत दिला दी। 

सस्ते में आउट हो गई वेस्टइंडीज की टीम 

भारत बनाम वेस्टइंडीज तीसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी। टीम ने अपने कोटे के पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाए और केवल 38.5 ओवर में ही आउट हो गई। वेस्टइंडीज ने 162 रन ही बनाए। इतने छोटे स्कोर पर वेस्टइंडीज को आउट करने में सबसे बड़ी भूमिका दीप्ति शर्मा की रही। उन्होंने 10 ओवर में केवल 31 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। इस दौरान तीन ओवर तो ऐसे भी रहे, जिसमें उन्होंने कोई रन ही नहीं दिया। ये दीप्ति शर्मा का वनडे में तीसरा 5 विकेट हॉल है। इसके साथ ही वे अब बाएं हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट को पीछे छोड़ते हुए वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं। 

दीप्ति ने झूलन और नीतू को भी किया पीछे 

इतना ही नहीं, उन्होंने बिष्ट के साथ झूलन गोस्वामी और नीतू डेविड को भी पीछे छोड़ दिया, क्योंकि इन सभी ने अपने वनडे करियर में दो बार पांच विकेट लिए थे। दीप्ति ने अब तक केवल 98 वनडे मैचों में तीन बार पांच विकेट लिए हैं और उनके नाम 123 विकेट हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 20 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है, जो काबिले तारीफ है। दीप्ति शर्मा ने अपनी गेंदबाजी से वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को एक तरह से चौंका ही ​दिया था। उन्होंने शेमेन कैम्पबेल, चिनेल हेनरी, जैदा जेम्स, आलियाह एलीने, एफी फ्लेचर और अश्मिनी मुनिसर को आउट किया। 

बड़ी आसानी से भारत ने जीता मैच 

इसके बाद जब टीम इंडिया रनों का पीछा करने के लिए मैदान में उतरी तो केवल ये देखना था कि कितने ओवर में जीत मिलती है। हालां​कि इस बार मंधाना का बल्ला नहीं चला और वे 4 रन बनाकर आउट हो गई। हरलीन देवल भी एक ही रन बना सकी। हालांकि दूसरी सलामी बल्लेबाज प्रतीका रावल के साथ कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ताल से ताल मिलाई और टीम को जीत के रास्ते पर ले जाने का काम किया। आखिरी में दीप्ति शर्मा ने बल्ले से भी अपना योगदान ​दिया और 48 बॉल पर 39 रन बनाए। रिचा घोष ने 11 बॉल पर 23 रन बनाकर अपनी टीम टीम को जीत दिला दी। भारत ने केवल 28.2 ओवर में ही पांच विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। 

यह भी पढ़ें 

ऑस्ट्रेलियाई फैंस अब बदतमीजी पर उतारू, विराट कोहली ने खोया अपना आपा

विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल, किसकी है गलती, जो आधे घंटे में बदल गया पूरा खेल

Latest Cricket News





Source link

x