भारतीय बल्लेबाज से लगता है पैट कमिंस को डर, कहा- ‘उसे बॉलिंग करना मेरे लिए डरावना है…’
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र में 209.41 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले अभिषेक शर्मा के कसीदे गढ़ते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान और अनुभवी तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कहा कि वह इस विस्फोटक बल्लेबाज को गेंदबाजी नहीं करना चाहेंगे क्योंकि यह काफी डरावना है. अभिषेक ने लीग के मौजूदा सत्र में गेंदबाजों के मन में खौफ पैदा किया है, जिसमें उनकी आईपीएल टीम और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान कमिंस भी शामिल हैं.
कमिंस ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘वह (अभिषेक) अद्भुत हैं. मैं उसे गेंदबाजी नहीं करना चाहूंगा. यह डरावना है क्योंकि वह तेज गेंदबाजों और स्पिनरों के खिलाफ बेखौफ होकर खेलता है. कमिंस ने नितीश रेड्डी की भी तारीफ की. कमिंस ने कहा, ‘‘नीतीश एक स्तरीय खिलाड़ी हैं, अपनी उम्र से कहीं अधिक परिपक्व हैं, ऐसा लगता है कि वह खेल को बहुत अच्छी तरह से समझता है. वह हमारे शीर्ष क्रम के लिए बिल्कुल उपयुक्त हैं.”
‘विराट बड़े मैच का खिलाड़ी है…’ RCB की जीत के बाद धाकड़ बल्लेबाज ने जमकर की कोहली की तारीफ
बता दें कि अभिषेक ने रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ 28 गेंदों में 66 रनों की पारी में छह छक्के और पांच चौके जड़े जिससे उनकी टीम ने पांच गेंद शेष रहते 215 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया. घरेलू क्रिकेट में पंजाब का प्रतिनिधित्व करने वाले 23 साल के अभिषेक ने इस आईपीएल सत्र में 13 मैचों में लगभग 210 की स्ट्राइक रेट से 467 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 41 छक्के और 35 चौके लगाये है. वह एक आईपीएल सत्र में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गये है.
अभिषेक ने पंजाब के खिलाफ 21 गेंद में अर्धशतक बनाया जो इस सत्र में उनका सबसे धीमा पचासा है. उन्होंने इससे पहले मुंबई इंडियंस के खिलाफ 16 गेंदों पर और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 19 गेंदों पर 50 रन पूरे किये थे. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 205.64 रही है. अभिषेक का बेस्ट स्कोर नाबाद 75 रन रहा है जो उन्होंने लखनउ सुपर जॉयंट्स के खिलाफ बनाए थे.
Tags: Abhishek Sharma, IPL 2024, Pat cummins, Sunrisers Hyderabad
FIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 09:45 IST