भारतीय बैटर ने हरारे में खेली थी बड़ी पारी, टीम इंडिया को हारने से बचाया, पिता भी रहे दिग्गज क्रिकेटर

[ad_1]

नई दिल्ली. भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) आज यानी 12 जुलाई 2024 को अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं. मांजरेकर ने अब कॉमेंट्री में कदम रखा है और वह क्रिकेट मैचों में कॉमेंट्री करते हुए दिखाई देते हैं. मांजरेकर ने करियर में कुल 111 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. वह तकनीक के मामले में काफी कमाल के थे. एक बार साल 1992 में टीम इंडिया हार के करीब थी लेकिन संजय के दम पर ही टीम इंडिया मैच को ड्रॉ कराने में कामयाब हुई थी.

दरअसल, बात है साल 1992 की जब 18 अक्टूबर से हरारे में शुरू हुए टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 456 रन बनाए. इसके बाद अजहरुद्दीन की कप्तानी वाली भारतीय टीम की शुरुआ कुछ खास नहीं रही. रवि शास्त्री (11), सचिन तेंदुलकर (0) और अजहरुद्दीन (9) पर जल्दी पैवेलियन लौट गए. भारतीय टीम के 5 विकेट 101 रन तक गिर गए थे. लेकिन मांजरेकर ने करीब 9 घंटे तक बल्लेबाजी की और टीम को 300 के पार पहुंचाया. उन्होंने 422 गेंदों का सामना किया और शतकीय पारी खेल डाली. हालांकि, यह मैच ड्रॉ हो गया था.

विराट कोहली या रोहित शर्मा नहीं… जेम्स एंडरसन ने इस भारतीय बल्लेबाज को बताया महान

संजय मांजरेकर ने करियर में 37 टेस्ट खेले और 37 की औसत से 2043 रन बनाए. 4 शतक और 7 अर्धशतक लगाया. 218 रन उनके टेस्ट करियर की सबसे बड़ी पारी रही. इसके अलावा उन्होंने 74 वनडे में 33 की औसत से 1994 रन बनाए. एक शतक और 15 अर्धशतक जड़ा. 105 रन की बेस्ट पारी खेली. वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10 हजार से अधिक रन बना चुके हैं. उन्होंने 147 मैच में 55 की औसत से 10252 रन बनाए. 31 शतक और 46 अर्धशतक लगाया. 377 रन की बड़ी पारी खेली.

मांजरेकर का जन्म मैंगलोर में हुआ था. 12 जुलाई 1965 को मराठी परिवार में जन्मे मांजरेकर के पिता का नाम विजय मांजरेकर था. वो भी एक क्रिकेटर थे. विजय मांजरेकर ने भारत की ओर से 55 टेस्ट खेले जिसमें 39 की औसत से 3208 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 15 अर्धशतक लगाया. उन्होंने फर्स्ट क्लास करियर के 198 मैच में 12832 रन बनाए. जिसमें 38 शतक और 56 अर्धशतक लगाया. वहीं, 283 रन की बेस्ट पारी खेली.

Tags: India vs Zimbabwe, On This Day, Sanjay Manjrekar

[ad_2]

Source link

x