भारतीय महिलाओं ने जीता एशिया कप, जोकोविच ने तोड़ा नडाल का रिकॉर्ड
[ad_1]
इस सप्ताह जहां भारत के हाथ से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब फिसल गया तो वहीं भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम ने एशिया कप हॉकी में स्वर्णिम प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी पर क़ब्ज़ा किया. सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन का खिताब तीसरी बार जीतकर इतिहास रचा. यह उनका 23वां ग्रैंडस्लैम खिताब है.
विश्व खेल पटल पर बीता सप्ताह काफी महत्वपूर्ण रहा. इस सप्ताह जहां भारत के हाथ से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब फिसल गया तो वहीं भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम ने एशिया कप हॉकी में स्वर्णिम प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी पर क़ब्ज़ा किया. इसके साथ ही सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन का खिताब तीसरी बार जीतकर इतिहास रचा.
रविवार को खेले गए फ्रेंच ओपन 2023 के मेन्स सिंगल्स के खिताबी मुकाबले में तीसरी वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने चौथी वरीयता प्राप्त नॉर्वे के कैस्पर रूड को सीधे सेटों में 7-6 (7-1), 6-3 और 7-5 से शिकस्त देकर न सिर्फ तीसरी बार फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया बल्कि वे सबसे अधिक 23 बार ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले खिलाड़ी भी बन गए. जोकोविच चार ग्रैंड स्लैम कम से कम तीन-तीन बार जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. 36 वर्षीय जोकोविच ने स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल को पीछे छोड़ दिया. नडाल के नाम 22 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं. संन्यास ले चुके स्विट्जरलैंड के दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर ने 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं.
[ad_2]
Source link