भारत-कनाडा टी20 वर्ल्ड कप मैच रद्द, भड़के सुनील गावस्कर, ICC को फटकारा, कहा- ऐसी जगह मैच क्यों कराया
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने लगातार तीन जीत दर्ज करते आईसीसी टी20 विश्व कप सुपर 8 में जगह पक्की की. आखिरी लीग मैच में टीम इंडिया को कनाडा के साथ खेलना था लेकिन मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. रोहित शर्मा की टीम लगातार चौथी जीत के साथ अगले दौर में कदम रखना चाहती थी लेकिन मुकाबला बिना एक बॉल डाले रद्द करने का फैसला लिया गया. भारत और कनाडा के बीच मैच बारिश की वजह से रद्द किए जाने पर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर आईसीसी पर भड़क गए.
आईसीसी टी20 विश्व कप में इस बार बारिश की वजह से कई मैच खराब हुए हैं. भारतीय टीम को ग्रुप ए में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान, मेजबान अमेरिका, आयरलैंड और कनाडा के साथ रखा गया है. इस ग्रुप पर बारिश की मार देखने को मिली. दो मुकाबलों को बरसात की वजह से रद्द करना पड़ा. एक पाकिस्तान की टीम ऐसी है जिसका कोई मैच बारिश की भेंट नहीं चढ़ा. अमेरिका और आयरलैंड का मुकाबला बरसात की वजह से नहीं खेला जा सका. भारत और कनाडा का मुकाबला भी इसी कारण रद्द करना पड़ा
India and Canada share a point each in Florida as match ends without a ball bowled.#T20WorldCup | #INDvCAN pic.twitter.com/Zg51ZArxfp
— T20 World Cup (@T20WorldCup) June 15, 2024