भारत की 3‍ मिठाइयां पूरी दुनिया में छाईं, नाम लेते ही मुंह में आ जाएगा पानी, आपने खाई कभी



Mysore Pak भारत की 3‍ मिठाइयां पूरी दुनिया में छाईं, नाम लेते ही मुंह में आ जाएगा पानी, आपने खाई कभी

भारतीय मिठाइयां आज से नहीं, सदियों से दुनिया को लुभाती रही हैं. गुलाब जामुन, रसगुल्ला से लेकर घेवर, काजू कतली और भी बहुत कुछ, ये स्वादिष्ट व्यंजन हमेशा लोगों के मुंह में पानी ला देते हैं. अगर आपसे पूछा जाए कि सबसे अच्‍छी मिठाई कौन सी है तो आप अपनी पसंद के मुताबिक उसका चयन करेंगे. लेकिन हाल ही में, टेस्‍ट एटलस ने दुनियाभर में सबसे ज्‍यादा स्‍वादिष्‍ट मिठाइयों की एक सूची जारी की. इसमें भारत की 3 स्‍ट्रीट फूड मिठाइयों को भी जगह मिली है (top favourite Indian desserts). बता दें कि टेस्‍ट एटलस ( Taste Atlas) एक फूड मैगजीन है जो दुनियाभर में स्‍ट्रीट फूड की विस्‍तृत समीक्षा करती है और हर साल रैंक‍िंग जारी करती है.

टेस्ट एटलस ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर जो सूची साझा की थी, उसमें मैसूर पाक (Mysore Pak) को 14वें नंबर पर रखा गया है. कुल्फी और कुल्फी फालूदा (Kulfi and Kulfi Falooda) क्रमश: 18वें और 32वें नंबर पर हैं. टॉप 5 में स्थान पाने वाली मिठाइयों में पुर्तगाल की पेस्टल डी नाटा पहले नंबर पर है. इसके बाद इंडोनेशिया की सेराबी, तुर्की की डोंडुरमा, दक्षिण कोरिया की होट्टेओक और थाईलैंड की पा थोंग को हैं.

Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news





Source link

x