भारत के नक्शे से अक्साई चिन और PoK गायब… कांग्रेस के अधिवेशन से पहले BJP ने फोड़ा ‘मैप बम’



Congress Belgami map 2024 12 7c5a087037c9d7f0000dee3dd48df879 भारत के नक्शे से अक्साई चिन और PoK गायब... कांग्रेस के अधिवेशन से पहले BJP ने फोड़ा 'मैप बम'

बेलगाम. कर्नाटक के बेलगाम में आज यानी कि गुरुवार को कांग्रेस ऐतिहासिक अधिवेशन करने जा रही है. कांग्रेस महात्मा गांधी की अध्यक्षता में 1924 में बेलगांव अधिवेशन की शताब्दी वर्ष मनाने की तैयारी में है. सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) का दो दिन अलग से विस्तारित सत्र आयोजित करने की भी तैयारी में है. कांग्रेस के शीर्ष नेता पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, वायनाड की सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ-साथ सीडब्ल्यूसी के सदस्य और देश भर के वरिष्ठ पार्टी नेता, राज्य के  मुख्यमंत्री और राज्य इकाई के अध्यक्ष के शामिल होने की संभावना हैं. हालांकि, अधिवेशन से पहले ही उनका पोस्टर विवाद में आ गया है, भाजपा के आईटी हेड अमित मालवीय ने उनके अधिवेशन का पोस्टरस शेयर किया है, जिसमें कहा गया है कि कांग्रेस के अधिवेशन पोस्टर से पाकिस्तान ऑकुपाइड कश्मीर और अक्साई चिन की तस्वीर गायब है.

FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 11:10 IST



Source link

x