भारत के 3 प्रोफेशनल मुक्केबाज बैंकॉक में सुपर फाइटर सीरीज लेंगे हिस्सा, 7 फरवरी से होगा टूर्नामेंट शुरू

[ad_1]

Boxing Gloves

Image Source : GETTY
बॉक्सिंग ग्लव्स

भारत के तीन प्रोफेशनल बॉक्सर्स 7 फरवरी से बैंकॉक में शुरू होने वाली पेशेवर मुक्केबाजी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। ये एक इंटरनेशनल प्रोफेशनल बॉक्सिंग इवेंट है, इसमें भारत के अलावा कई अन्य देशों के भी बॉक्सर्स में रिंग में नजर आने वाले हैं। भारत के तमिलनाडु राज्य से एक बॉक्सर जबकि मिजोरम से 2 बॉक्सर्स इस प्रोफेशनल मुक्केबाजी टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हुए नजर आने वाले हैं। भारत की तरफ से तमिलनाडु राज्य के सबरी जयशंकर इस बॉक्सिंग इवेंट में हिस्सा लेते हुए नजर आने वाले हैं।

मिजोरम से दिखेंगे ये 2 बॉक्सर्स

मिजोरम से जो 2 भारतीय बॉक्सर्स बैंकॉक में होने वाली पेशेवर मुक्केबाजी टूर्नामेंट में दिखेंगे उसमें एक लालडिनसांगा का नाम है, जबकि दूसरा नाम वनलालवम्पुइया का है जो वहां अपनी चुनौती अन्य बॉक्सर्स के खिलाफ पेश करेंगे। क्राउन बॉक्सिंग प्रमोशन्स और ग्रासरूट बॉक्सिंग प्रमोशन्स की तरफ से कराए जाने वाले इस इंटरनेशनल प्रोफेशनल बॉक्सिंग इवेंट में भारत के बॉक्सर्स के अलावा अमेरिका, फ्रांस, बेलारूस, यूक्रेन और थाईलैंड के बॉक्सर्स भी अपनी चुनौती पेश करेंगे।

जयशंकर का होगा थाईलैंड के बॉक्सर्स से मुकाबला

भारतीय मुक्केबाज सबरी जयशंकर का मुकाबला थाईलैंड के प्रोफेशनल बॉक्सर रत्ताकोर्न टेसावॉर्न के साथ होगा। तमिलनाडु से आने वाले सबरी जयशंकर अभी डब्ल्यूबीसी मिडिल ईस्ट और डब्ल्यूबीसी ऑस्ट्रेलेशिया चैंपियन हैं। सबरी जयशंकर ने साल 2022 में ऑस्ट्रेलियाई चैंपियन माइकल पेंग्यू को हराकर वेल्टरवेट वर्ग में विश्व मुक्केबाजी परिषद का ऑस्ट्रेलेशियाई खिताब अपने नाम किया था। वहीं मिजोरम के लालडिनसांगा का सामना थाईलैंड के सरावुत जियामथोंग से होगा, इसके अलावा वनलालवम्पुइया की भिड़ंत थाईलैंड के सुपाचट सुकोंथामनी से होगी। लालडिनसांगा को लेकर बात की जाए तो वह प्रोफेशनल बॉक्सिंग में जहां एक उभरते हुए सितारे के तौर पर सामने आए हैं तो वहीं वह अभी डब्ल्यूबीसी यूथ वर्ल्ड टाइटल चैंपियन भी हैं।

(PTI INPUTS)

ये भी पढ़ें

जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, जीता ICC का सबसे बड़ा अवॉर्ड; किया अनोखा करिश्मा

इस खिलाड़ी को आउट करना अंग्रेजों के लिए टेढ़ी खीर, फिर से दिखेगा जलवा



[ad_2]

Source link

x