भारत को जीत दिलाकर हीरो बने 2 खिलाड़ी, टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया खास रिकॉर्ड


भारतीय क्रिकेट टीम

Image Source : PTI
भारतीय क्रिकेट टीम

India vs England 1st T20: भारतीय टीम ने पहले टी20 मैच में इंग्लैंड की टीम को 7 विकेट से हरा दिया। मैच में भारत के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो सही साबित हुआ। इसके बाद वरुण चक्रवर्ती के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज टिक नहीं पाए और सिर्फ 132 रनों पर पूरी टीम आउट हो गई। गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा ने तूफानी पारी खेली और अपने दम पर भारतीय टीम को जीत दिलाई। भारत के लिए मैच में अभिषेक और वरुण सबसे बड़े हीरो साबित हुए। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टारगेट 3 विकेट के नुकसान पर 12.5 ओवर में ही चेज कर लिया। भारत ने 43 गेंदें शेष रहते हुए जीत दर्ज की, जो उसकी इंग्लैंड के खिलाफ T20I में गेंदें शेष रहते हुए सबसे बड़ी जीत है। 

अभिषेक शर्मा ने लगाया दमदार अर्धशतक

भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने पारी की शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने सिर्फ 20 गेंदों में ही अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने अपनी पारी के दौरान कुल 34 गेंद खेलते हुए कुल 79 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। उनके अलावा संजू सैमसन ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने 26 रन बनाए। कप्तान सूर्यकुमार यादव एक बार फिर बड़ी पारी नहीं खेल पाए और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। तिलक वर्मा ने 15 रनों का योगदान दिया। उन्होंने चौका जड़कर टीम इंडिया को जीत दिलाई। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा ऑर्चर ने जरूर 2 विकेट हासिल किए। लेकिन बाकी के गेंदबाज खास कमाल नहीं दिखा पाए। 

वरुण चक्रवर्ती ने हासिल किए तीन विकेट

इंग्लैंड की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब पहले ओवर में ही फिल साल्ट को अर्शदीप सिंह ने पवेलियन की राह दिखा दी। वह अपना खाता तक नहीं खोल पाए। इसके बाद अर्शदीप ने अपने दूसरे ओवर में बेन डकेट का विकेट हासिल किया। इंग्लैंड के लिए सिर्फ जोस बटलर ही क्रीज पर टिक पाए। उन्होंने 68 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और दो छक्के शामिल रहे। हैरी ब्रूक ने 17 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने चार ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट चटकाए। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल के खाते में 2-2 विकेट गए। इन गेंदबाजों के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाजों की एक ना चली। 

यह भी पढ़ें: 

भारतीय खिलाड़ी बना सुपरमैन! हवा में उड़ते हुए पकड़ा हैरतअंगेज कैच, सामने आया VIDEO

33 रन बनाते ही बड़े मुकाम पर पहुंचे जोस बटलर, T20 क्रिकेट की दुनिया में सिर्फ 7 बल्लेबाज ही कर पाए ऐसा

Latest Cricket News





Source link

x