भारत दर्शन करने आया था पाकिस्तानी यूट्यूबर, नेशनल हाईवे पर खत्म हुआ बाइक का पेट्रोल, फिर क्या हुआ?


Pakistani Youtuber On India Tour: पाकिस्तानी यूट्यूबर और मोटरसाइकिलिस्ट अबरार हसन एक महीने के इंडिया टूर पर आए हुए थे. उन्होंने इस दौरान भारत के पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मुंबई और केरल की कई महत्वपूर्ण जगहों का घूमते हुए लगभग 8000 किलोमीटर की दूरी तय की. इस दौरान उन्हें कई अनुभवों से गुजरना पड़ा. इन अनुभवों को उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. उन्होंने अपने खास अनुभव में आगरा से दिल्ली हाईवे का उल्लेख किया है. 

दरअसल, उन्होंने बताया कि आगरा से दिल्ली आते समय एक सुनसान जगह पर उनकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया था. वो रास्ते पर मदद का इंतजार कर रहे थे. तभी एक बुजुर्ग ने बताया कि हाईवे से कुछ ही दूरी पर एक पेट्रोल पंप है. ऐसे मे विनय नाम के एक शख्स उन्हें बाइक पर बैठा कर पेट्रोल पंप तक लेकर गए. जहां उन्होंने बोतल में पेट्रोल लिया और फिर अपनी गाड़ी में डालकर आगे गए. 
यहां देखें वीडियो-
” isDesktop=”true” id=”6552793″ >

अबरार ने बताया, ”पेट्रोल पंप पर जाने के लिए रिक्शा नहीं मिल रहा था. तभी विनय भाई मिले. वो अपने बेटे को छोड़ने आए थे. उन्होंने अपनी बाइक पर मुझे बैठाया और मंजिल तक ले गए.’ अपने सफर पर निकलने से पहले अबरार ने विनय को बार-बार धन्यवाद कहा. विनय ने भी बड़ी मासूमियत से इसे अपना फर्ज बताया और आगे के लिए अबरार को शुभकामनाएं दीं. बाद में वहां भीड़ इकठ्ठा हो गई और उन लोगों ने अबरार से बातचीत की. 

ये भी पढ़ें- आसमान में दिखने वाला है अद्भुत नजारा, ग्रहों की लगेगी परेड, कहां और कैसे देख पाएंगे

346452222 1291182761494645 3580531686486373981 n भारत दर्शन करने आया था पाकिस्तानी यूट्यूबर, नेशनल हाईवे पर खत्म हुआ बाइक का पेट्रोल, फिर क्या हुआ?

इंडिया टूर पर पाकिस्तानी यूट्यूबर अबरार हसन. (फोटो-wildlensbyabrar)

उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इंडिया टूर के कई फोटोज और वीडियोज भी शेयर किये हैं. इस दौरान उन्होंने भारत में लोगों की हॉस्पिटैलिटी की काफी तारीफ की. खासकर, इस दौरान लोगों ने जिस अंदाज में उन्हें ट्रीट किया, वो भारतीयों के मुरीद हो गए. उसका वीडियो उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. उन्होंने भारतीय नागरिकों को प्यार देने के लिए शुक्रिया अदा किया. अबरार के यूट्यूब चैनल (WildLens by Abrar) पर 15 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं, जबकि उनकी इंस्टाग्राम आईडी wildlensbyabrar पर भी 267K followers हैं.

Tags: India pakistan, Pakistani National, Youtuber



Source link

x