भारत नहीं, यहां की सबसे ज्यादा आबादी है हिंदू! जानिए किस देश में रहते हैं सबसे ज्यादा हिंदू?



<p>भारत में बड़ी संख्या में हिंदू रहते हैं. सनातन धर्म की अधिकतर कहानियां भारत से जुड़ी हैं और भारत में हिंदू धर्म का काफी प्रचार-प्रचार है. अक्सर लोगों को मानना है कि भारत ही ऐसा देश है, जहां की आबादी में सबसे ज्यादा हिंदुओं का है. लेकिन, ऐसा नहीं है. भारत के अलावा दुनिया में एक ऐसा देश है, जहां जनसंख्या में हिंदुओं का प्रतिशत भारत से ज्यादा है. उस देश में भले ही हिंदुओं की संख्या कम हो, लेकिन वहां का प्रतिशत भारत से ज्यादा है. तो ऐसे में जानते हैं कि हिंदुओं के जनसंख्या प्रतिशत में भारत से आगे कौन है और हम किस देश की बात कर रहे हैं.&nbsp;</p>
<h3>भारत में कितने फीसदी हिंदू हैं?</h3>
<p>भारत में बहुत बड़ा वर्ग हिंदू धर्म को मानता है. भारत की आबादी में 80 फीसदी से कम लोग हिंदू हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में 966.3 मिलियन लोग हिंदू हैं और कुल जनसंख्या का करीब 79 फीसदी है. लेकिन एक ऐसा देश भी हैं, जिसमें हिंदुओं का प्रतिशत इससे भी ज्यादा है.&nbsp;</p>
<h3>कहां है भारत से ज्यादा हिंदू?</h3>
<p>बता दें कि अगर कुल आबादी में प्रतिशत के हिसाब से देखें तो नेपाल में सबसे ज्यादा हिंदू रहते हैं. दरअसल, नेपाल की कुल आबादी में 80 फीसदी से ज्यादा लोग हिंदू धर्म का पालन करते हैं. सेंट्रल ब्यूरो ऑफ स्टेटिस्टिक्स की ओर से पब्लिश की गई रिपोर्ट के अनुसार, साल 2021 की जनगणना के हिसाब से नेपाल में 81.19 फीसदी लोग हिंदू हैं. अगर संख्या देखें तो ये संख्या 2,36,77,744 है, इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि नेपाल में भारत से भी ज्यादा हिंदू रहते हैं.&nbsp;</p>
<h3>तीसरे स्थान किस देश का है?</h3>
<p>नेपाल, भारत के बाद तीसरा नंबर मॉरिशस है. मॉरिशस में 48.4 फीसदी हिंदू हैं. मॉरिशस के बाद फिजी में 27.9 फीसदी, गुयाना में 23.3 फीसदी, भूटान में 22.5 फीसदी, टोबागो में 18.2 फीसदी, कतर में 15.1 फीसदी, श्रीलंका में 12.6 फीसदी, कुवैत में 12.0 फीसदी, बांग्लादेश में 8.5 फीसदी, मलेशिया में 6.3 फीसदी, सिंगापुर में 5.0 फीसदी, यूएई में 5.0 फीसदी, ओमान 3.0 फीसदी हिंदू रहते हैं.&nbsp;</p>
<h3>किस देश में कितने हिंदू?</h3>
<p>ऑस्ट्रेलिया- 2.7%<br />न्यूज़ीलैंड-2.6%<br />कनाडा- 2.3%<br />पाकिस्तान-2.1%<br />सेशेल्स-2.1%<br />जिब्राल्टर-2.0%<br />इंडोनेशिया-1.7%<br />म्यांमार-1.7%<br />यूके-1.7%<br />यूएसए-1.0%<br />युगांडा-0.9%<br />दक्षिण अफ़्रीका- 0.9%<br />यमन- 0.7%<br />सऊदी अरब- 0.6%<br />नीदरलैंड- 0.5%<br />नॉर्वे- 0.5%<br />बारबाडोस- 0.4%<br />साइप्रस- 0.4%<br />स्विट्जरलैंड- 0.3%<br />कंबोडिया- 0.3%<br />आयरलैंड- 0.3%<br />पनामा- 0.3%<br />क्यूबा- 0.2%<br />फ्रांस- 0.2%<br />इटली- 0.2%<br />जर्मनी- 0.1%<br />तंजानिया- 0.1%<br />ऑस्ट्रिया- 0.1%<br />डेनमार्क- 0.1%<br />फिनलैंड- 0.1%<br />इजराइल- 0.1%<br />लेबनान- 0.1%<br />थाईलैंड- 0.1%</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a href="https://www.abplive.com/gk/the-worlds-largest-cave-son-doong-cave-is-in-quang-binh-province-of-vietnam-2468731">दुनिया की सबसे बड़ी गुफा, इसमें आसानी से बन जायेगी 35 मंजिल से भी ऊंची इमारत</a></strong></p>



Source link

x