भारत ने अब तक जीते इतने डे-नाइट टेस्ट मैच, सिर्फ एक हारा; ऐसा है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड
Indian Team Day-Night Test Match: जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम ने सभी को चौंकाते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच धमाकेदार अंदाज में 295 रनों से जीत लिया। कप्तान बुमराह का हर दांव बिल्कुल सही बैठा। मैच जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली। अब दूसरे टेस्ट के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा टीम से जुड़ गए हैं। इससे टीम इंडिया की बल्लेबाजी मजबूत होगी। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा, जो डे-नाइट टेस्ट मैच होगा और पिंक बॉल से खेला जाएगा। भारत का ये पांचवां डे-नाइट टेस्ट मैच होगा।
Table of Contents
भारतीय टीम ने जीते हैं तीन डे-नाइट टेस्ट मैच
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय टीम ने अभी तक कुल चार डे-नाइट टेस्ट खेले हैं, जिसमें से तीन में जीत हासिल की है और सिर्फ एक हारा है। भारत ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, बांग्लादेश और श्रीलंकाई टीमों के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं। लेकिन दिक्कत की बात ये है कि टीम इंडिया ने एक ही डे-नाइट हारा है और वह भी ऑस्ट्रेलिया से एडिलेड के मैदान पर। जहां दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है।
1. पहले डे-नाइट टेस्ट
भारतीय टीम ने सबसे पहला डे-नाइट टेस्ट मैच 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला था। तब इसमें टीम इंडिया ने पारी और 46 रनों से जीत दर्ज की थी। मैच में ईशांत शर्मा सबसे बड़े हीरो साबित हुए थे और उन्होंने कुल 9 विकेट हासिल किए थे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी मिला था।
2. दूसरा डे-नाइट टेस्ट
इसके बाद भारत ने अपना दूसरा डे-नाइट टेस्ट साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड के मैदान पर खेला था, जिसमें भारत को 8 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी। इस मैच में भारत के कप्तान विराट कोहली थे।
3. तीसरा डे-नाइट टेस्ट
भारत ने अपना तीसरा डे-नाइट टेस्ट मैच साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला था। तब भारतीय टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में 10 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस मैच में अक्षर पटेल के आगे अंग्रेज बल्लेबाज टिक नहीं पाए थे और उन्होंने मैच में कुल 11 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा रोहित शर्मा ने भी मैच में 66 रनों की दमदार पारी खेली थी।
4. चौथा डे-नाइट टेस्ट
भारत ने अपना चौथा डे-नाइट टेस्ट मैच साल 2022 में श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु के मैदान पर खेला था। तब भारतीय टीम ने 238 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी। इसमें श्रेयस अय्यर ने दमदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 92 रन और 67 रनों की पारियां खेली और उनकी वजह से ही टीम इंडिया मैच जीतने में सफल रही थी। तब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा थे।