भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दर्ज की दूसरी सबसे बड़ी जीत, ये खिलाड़ी बने मैच में हीरो
भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय टीम ने इंग्लैंड की टीम को तीसरे वनडे मैच में 142 रनों से हरा दिया। भारत के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया और इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम इंडिया मुकाबला जीतने में सफल रही। इसी के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया। भारत के लिए शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और विराट कोहली ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। ये खिलाड़ी टीम इंडिया की जीत में सबसे बड़े हीरो साबित हुए। इन प्लेयर्स ने भारतीय टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की।
भारत ने दर्ज की दूसरी सबसे बड़ी जीत
142 रनों से मैच जीतने के साथ ही भारत ने ODI क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। इससे पहले साल 2008 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच 158 रनों से जीता था और वनडे क्रिकेट में अंग्रेजों के खिलाफ सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी।
शुभमन गिल ने लगाया दमदार शतक
भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ एक बनाकर पवेलियन लौट गए। जबकि वह अच्छी फॉर्म में थे और उन्होंने पिछले मैच ही शतक लगाया था। लेकिन उनके आउट होने के बाद विराट कोहली और शुभमन गिल ने रन बनाने की जिम्मेदारी संभाल ली। इन प्लेयर्स ने दूसरे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी की। गिल ने दमदार पारी खेलते हुए 112 रन बनाए। उनके अलावा कोहली भी लय में दिखे और 52 रन बनाए। श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने भी तेज तर्रार पारियां खेली। अय्यर ने 78 रन और राहुल ने 40 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय टीम 356 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बना पाई। इंग्लैंड के लिए आदिल राशिद ने जरूर चार विकेट हासिल किए, लेकिन वह बहुत महंगे साबित हुए। उन्होंने 10 ओवर 64 रन दिए।
भारतीय टीम ने दिखाया दम
भारतीय गेंदबाजों के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं पाए और पूरी टीम 214 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए टॉम बैंटन और गस एटकिंसन ने सबसे ज्यादा 38-38 रन बनाए। लेकिन बाकी के बल्लेबाज रन बनाना तो दूर क्रीज पर टिकने के लिए तरसते रहे। भारत के लिए अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने बेहतरीन गेंदबाजी और इन सभी गेंदबाजों ने दो-दो विकेट हासिल किए। वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव के खाते में एक-एक विकेट गया।