भारत में पकड़ी गई थी इस विदेशी गेंदबाज की हरकत, अब ICC ने लगा दिया बैन
आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम
आयरलैंड की महिला क्रिकेट टीम कुछ दिन पहले भारत दौरे पर आई थी। इस दौरे पर 3 वनडे मैच खेले गए थे, जो ICC वूमेन्स चैंपियनशिप सीरीज का हिस्सा थे। इस सीरीज के पहले ही मैच में 18 साल की एमी मैगुएर ने 3 विकेट लेकर तहलका मचा दिया था लेकिन आयरिश गेंदबाज को उस समय बड़ा झटका लगा जब उनको संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए रिपोर्ट किया गया।
ICC के नियम के हिसाब से बॉलिंग एक्शन संदिग्ध पाए जाने के 14 दिनों के भीतर गेंदबाज को ICC द्वारा मान्यता प्राप्त सेंटर पर अपने गेंदबाजी एक्शन का परीक्षण कराना होता है। हालांकि जब तक परीक्षण का रिजल्ट नहीं आता है तब तक गेंदबाज बॉलिंग कर सकता है। हालांकि ऐहतियात के तौर पर आयरिश गेंदबाज को अगले दोनों वनडे मैचों की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। अब इस घटना के करीब एक महीने बाद ICC ने एमी मैगुएर के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है।
गेंदबाजी एक्शन पर उठे थे सवाल
दरअसल, 18 साल की मैगुएर को 10 जनवरी को राजकोट में भारत के खिलाफ पहले वनडे के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए रिपोर्ट किया गया था, जहां उन्होंने 8 ओवरों में 57 रन देकर 3 विकेट लिए थे। इसके बाद 21 जनवरी को लॉफबोरो में ICC द्वारा मान्यता प्राप्त परीक्षण सेंटर में उनके एक्शन की जांच की गई, जहां यह सामने आया कि उनके गेंदबाजी एक्शन में कोहनी का एंगल 15 डिग्री से ज्यादा था। ICC के नियम के मुताबिक गेंदबाज अधिकतम 15 डिग्री तक ही अपना हाथ मोड़ सकता है। इससे ज्यादा होने पर एक्शन अवैध माना जाता है।
ICC ने जारी किया बयान
ICC की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि एमी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से तत्काल बैन किया जाता है। उन पर बैन तब तक लागू रहेगा जब तक कि उनके गेंदबाजी एक्शन का पुनर्मूल्यांकन नहीं हो जाता, जो पुष्टि करता है कि वह वैध एक्शन के साथ गेंदबाजी कर सकती हैं। मैगुएर को हाल ही में मलेशिया में हुए महिला अंडर-19 T20 वर्ल्ड कप के लिए आयरलैंड की टीम में शामिल किया गया था। चूंकि मूल्यांकन विंडो टूर्नामेंट के बीच में ही खत्म हो गई थी, इसलिए उन्हें वापस बुलाना पड़ा। मैगुइरे ने साल 2023 में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया। अब तक उन्होंने 11 वनडे और नौ T20I मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 25 विकेट लिए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में 19 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है।