भारत से दुबई जाना ज्यादा सस्ता है… दिल्ली से केरल तक की फ्लाइट का दाम देख चौंकी महिला, लोगों ने भी जताई चिंता
सोशल मीडिया पर डा. शमा मोहम्मद के एक पोस्ट ने यूजर्स में चिंगारी लगा दी है. शमा मोहम्मद एक डेंटिस्ट और कांग्रेस पार्टी की मेंबर भी हैं. शमा ने भारत में घरेलू हवाई यात्रा के बढ़ते दामों को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है. डॉ. मोहम्मद ने अपने इस एक्स पोस्ट में दिल्ली से कन्नूर (केरल) जाने के हवाई यात्रा का किराया शो किया है. उन्होंने एक स्क्रीनशॉट साझा किया है. इस पोस्ट में दिल्ली से कन्नूर जाने का हवाई किराया 21 से 22 हजार रुपये तक शो कर रहा है. डा. मोहम्मद ने भारत में घरेलू उड़ान के आसमान छूते दाम को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया है. साथ ही कहा है कि भारत से दुबई जाने में भी इतना किराया नहीं लगता है.
हवाई यात्रा के बढ़ते दामों ने चौंकाया
डा. शमा मोहम्मद ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा है, ’21 दिसंबर को दिल्ली से कन्नूर जाने वाली इंडिगो फ्लाइट, डायरेक्ट कॉस्ट 22,000 रुपये, इससे कम तो भारत से दुबई जाने का किराया है, देश में मोनोपॉली ऐसे काम कर रही है’. अब डा. शमा का पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग घरेलू उड़ान के बढ़ते दामों की कड़ी आलोचना कर रहे हैं. कई यूजर्स ने फ्लाइट के इन बढ़ते दामों पर अपना गुस्सा भी जाहिर किया है. आइए पढ़ते हैं डा. शमा मोहम्मद के इस पोस्ट पर लोग क्या-क्या कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं.
Ticket pricing of @indigo from Delhi to kannur on the 21st. The direct flight costs 22,000! It is cheaper to go to Dubai! This is what monopoly does pic.twitter.com/BhPzrrHFNM
— Dr. Shama Mohamed (@drshamamohd) December 15, 2024
लोगों ने जताई चिंता
इस पर एक यूजर ने लिखा है, ‘देश में फ्लाइट के दाम आसमान को छू रहे हैं, मेरे घर से कन्नूर 10 से 12 किमी है और 3 साल पहले भी मैं इसका किराया अफोर्ड नहीं कर पा रहा था, अब देश में मोनोपोली राज कर रही है’. दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘निजीकरण से यही दिक्कत है, जब एयर इंडिया भारत सरकार के अधीन था तो इतना किराया नहीं था, लेकिन अब भारत में मिडिल क्लास लोगों का जीना मुहाल हो चुका है’. तीसरे यूजर ने लिखा है, ‘अगर दाम ऐसे ही बढ़ते रहे तो आने वाले समय में लोग हवाई यात्रा करना बंद कर देंगे’. अब लोग डा. शमा के पोस्ट पर हवाई यात्रा के बढ़ते दामों पर ऐसे ही चिंता जाहिर कर रहे हैं.