भीलवाड़ा भट्टी कांड पर आया बड़ा फैसला, 9 आरोपियों में से 2 दोषी करार, 7 हुए बरी, जानें पूरी कहानी – Kotri Bhilwara Bhatti Case court verdict Out of 9 accused 2 convicted 7 acquitted know full story


राहुल कौशिक.

भीलवाड़ा. राजस्थान के बहुचर्चित भीलवाड़ा के कोटड़ी भट्टी कांड पर आज कोर्ट का फैसला आ गया है. कोर्ट ने कोटड़ी भट्टी कांड में शनिवार को 2 आरोपियों को दोष सिद्ध करार दिया है. इनमें कालू और कान्हा शामिल हैं. इस केस के सात आरोपियों को बरी कर दिया गया है. पोक्सो कोर्ट इस मामले में सजा का ऐलान सोमवार को करेगी. पीड़िता के परिजनों को बेसब्री से इस फैसले का इंतजार था. केस के आरोपियों को कड़ी पुलिस सुरक्षा में कोर्ट लाया गया. इस दौरान कोर्ट परिसर पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया.

यह भट्टी कांड कोटड़ी थाना इलाके में बीते वर्ष अगस्त में हुआ था. यहां एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप कर उसे जिंदा भट्टी में झौंक दिया गया था. केस सामने आने के बाद पूरे प्रदेश में बवाल मच गया था. विधानसभा में भी जमकर हंगामा हुआ था. करीब चार दिन तक इस मामले को लेकर सड़कों पर बवाल मचा रहा था. इस मामले में पूर्ववर्ती गहलोत सरकार को विपक्ष ने जमकर घेरा था.

वारदात की शिकार हुई लड़की बकरियां चराने गई थी
यह वारदात 2 अगस्त, 2023 को हुई थी. भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी थाना में एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप कर उसे जिंदा कोयले की भट्ठी में झौंक दिया गया था. वारदात की शिकार हुई नाबालिग बकरियां चराने के लिए गई थी. लेकिन वह जब घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. बालिका के नहीं मिलने के बाद परिजनों ने उसके अपहरण और हत्या की आशंका जताई थी. इस पर अलर्ट मोड पर आई पुलिस ने बालिका की तलाश शुरू की.

पूरे प्रदेश में आक्रोश भड़क उठा था
जांच पड़ताल के बाद 3 अगस्त को सुबह कोयले की एक भट्टी में छात्रा के शरीर के अवशेष मिले थे. यह देखकर पुलिस के होश उड़ गए. केस की गंभीरता को देखते हुए चार थानों पुलिस मौके पर पहुंची. एमओबी और डॉग स्क्वाड को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए. बालिका के अधजले शव को देखकर परिजनों ने आरोप लगाया था बदमाशों ने उससे रेप कर भट्टी में जलाया गया है. मामला सामने आते ही भीलवाड़ा समेत समूचे प्रदेश में आक्रोश भड़क उठा था. पूरे मामले में राज्य सरकार घिर गई. बवाल मचने पर लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गाज भी गिरी थी.

अब सजा के ऐलान का इंतजार
प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों को आरोपी बनाया गया. पुलिस ने केस की तेजी से जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार किया. बाद में उनके खिलाफ कोर्ट में चार्ज शीट पेश की. केस की सुनवाई नियमित रूप से चली. उसके बाद कोर्ट ने उपलब्ध साक्ष्यों और तथ्यों के आधार पर नौ में से आज दो आरोपियों कालू और कान्हा को दोषी करार दिया है. अब सजा के ऐलान का इंतजार है.

Tags: Bhilwara news, Crime News, Rajasthan news



Source link

x