भूल जाएंगे मॉलदीव और सिंगापुर, रेगिस्तान के बीच आईलैंड का मजा,आधे खर्च में पूरी सैर


रिपोर्ट-निशा राठौड़
उदयपुर. अगर आप की गर्मी के मौसम में किसी आइलैंड पर छुट्टियां मनाने का प्लान कर रहे हैं तो ज्यादा दूर जाने और भारी भरकम खर्च करने की जरूरत नहीं. आप राजस्थान का रुख कर सकते हैं. यहां सिर्फ मरुस्थल ही नहीं, आइलैंड जैसे खूबसूरत नजारे भी हैं.

गर्मी की छुट्टी में सैर सपाटा, झील और पहाड़ सबका आनंद एक जगह लेना चाहते हैं तो आप राजस्थान के उदयपुर शहर का रुख कर सकते हैं. यहां आने के बाद आपको मालदीव, मलेशिया जैसे देशों का एहसास आपके यहां होने वाला है. उदयपुर शहर के करीब जयसमंद झील के पास बने टापू पर बने आइसलैंड रिसोर्ट एक ऐसी ही जगह है. यहां विश्व की सबसे बड़ी कृत्रिम झील में शुमार जयसमंद झील के खूबसूरत नजारे देखने मिलेंगे.

झील-पहाड़-आइलैंड सब एक जगह
उदयपुर शहर से 60 किलोमीटर दूर बने जयसमंद झील पर आइसलैंड रिसोर्ट टापू पर बना एक खूबसूरत रिसोर्ट है. यहां ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की बुकिंग अवेलेबल है. साथ ही यहां पर ₹17000 से लेकर ₹25000 तक के खास सुइट्स रूम आपको मिल जाएंगे. यहां पर राजस्थानी के साथ अन्य विदेशी डिशेस का स्वाद भी आप ले सकते हैं.

क्या कुछ खास है यहां
जयसमंद झील दुनिया की सबसे बड़ी कृत्रिम जिलों में से एक मीठे पानी की झील है. इस झील किनारे बने इस टापू पर यह रिजॉर्ट आपको मलेशिया मॉलदीव जैसी फीलिंग देगा. बोट के जरिए आप इस रिसोर्ट में पहुंच सकते हैं और यहां के खूबसूरत नजारे आपकी छुट्टियां यादगार बना सकते हैं. यहां का राजस्थानी खाना देसी अंदाज में खास तरीके से परोसा जाता है. मीठे पानी की फिश के लुत्फ़ भी आप यहां पर ले सकते हैं.

Tags: Local18, Rajasthan Tourism Department, Udaipur news



Source link

x