भोजपुर से Maha Kumbh के लिए 25 और 28 जनवरी को फ्री में जा रही हैं 21 बसें, खाने पीने व रहने की भी होगी व्यवस्था!


Last Updated:

Bhojpur to Maha Kumbh free bus service: भोजपुर जिले से प्रयागराज जाकर कुंभ में शाही स्नान के लिए जाना चाहते हैं, तो आपको हम ऐसी सुविधा के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बिल्कुल फ्री है. 25 जनवरी और 28 जनवरी को…और पढ़ें

X

फ्री

फ्री होगी यह यात्रा

भोजपुर:- प्रयागराज में भव्य और दिव्य महाकुंभ मेले का आयोजन किया जा रहा है, ऐसे में यदि आप भोजपुर जिले से प्रयागराज जाकर कुंभ में शाही स्नान के लिए जाना चाहते हैं, तो आपको हम ऐसी सुविधा के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए काफी फायदेमंद है. दरअसल आरा से अब बिना शुल्क के बस सेवा शुरू की जा रही है. आने वाली 25 जनवरी और 28 जनवरी को, रमना मैदान में हनुमान मंदिर के पास से दोपहर 1 बजे 21 बसों को महाकुंभ में भेजा जा रहा है. इस यात्रा में श्रद्धालुओं के लिए फ्री भोजन, चाय, नाश्ता और बस सेवा की सुविधा दी जा रही है. वहीं, इसके अलावा प्रयागराज के बेनी माधव मार्ग में संत जीयर स्वामी जी के द्वारा 50 बीघा में शिविर लगाया गया है, यहां मुफ्त रहने की भी व्यवस्था है.

पहले भी जा चुकी हैं श्रद्धालुओं के लिए 11 बसें
आपको बता दें, कि आरा से पहले भी महाकुंभ के लिए एक बार 11 बसों को रवाना किया जा चुका है, और अब 25 जनवरी व 28 जनवरी और उसके बाद भी यात्रियों की संख्या को देखते हुए आगे भी यात्रा जारी रखी जाएगी. समाजसेवी गुड्डू सिंह बबुआन के द्वारा यात्रियों के लिए यह सेवा फ्री में दी जा रही है.

मन की संतुष्टि के लिए कर रहे हैं सेवा
लोकल 18 से बात करते हुए समाज सेवी गुड्डू सिंह बबुआन ने बताया, कि मन की संतुष्टि और पुण्य कमाने के उद्देश्य से श्रद्धालुओं की सेवा की जा रही है. उन्होंने बताया, कि प्रयागराज में लगा महाकुंभ सदियों में एक बार आता है, और ऐसे नेक काम में मेरे द्वारा कुछ लोगों की मदद हो जाती है, तो यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है. वो आगे कहते हैं, कि मेरे साथी यशवंत नारायण और अभय विश्वास भट्ट की मदद से इस कार्यक्रम को चलाया जा रहा है. भोजपुर जिले के जिन श्रद्धालुओं को महाकुंभ में शामिल होना है, उन्हें कुछ नहीं करना है सिर्फ हनुमान मंदिर में आकर अपना नाम और पता लिखवाना है, और जाने के लिए जो डेट टीम के सदस्यों के द्वारा दी जा रही है उसमें जगह बुक करानी है. श्रद्धालुओं को सेवा बिल्कुल फ्री दी जा रही है. सिर्फ उन्हें कपड़ा लेकर के बस में बैठना है, और प्रयागराज जाकर महाकुंभ में स्नान करना है, और वापस लौटना है. इसके लिए हमारी टीम के द्वारा दो दिनों का समय लिया जा रहा है.

जीयर स्वामी जी के बने शिविर में मिलेगी जगह
टीम के सदस्य समाजसेवी यशवंत नारायण सिंह ने बताया, कि 144 साल में ऐसा योग्य बना है, कि महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा अनेकों व्यवस्थाएं श्रद्धालुओं के लिए की गई हैं. ऐसे में हम लोग भी एक छोटा सा प्रयास भोजपुर जिला के श्रद्धलुओं के लिए कर रहे हैं. यहां से प्रयागराज तक जाने और ले आने की फ्री व्यवस्था हमारी टीम के द्वारा किया जा रहा है. महिला या पुरुष श्रद्धालु बस में बैठेंगे उसके बाद सारी जिम्मेदारी हमारी होगी. उन्हें नाश्ता से लेकर चाय और खाना सब कुछ टीम के द्वारा ही प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा उन्हें रहने के लिए जीयर स्वामी जी के बने शिविर में जगह दिलाई जाएगी. श्रद्धालु चाहे तो वहां रुक भी सकते हैं. या स्नान कर अगली बस से वापस से अपने घर आ सकते हैं.

वहीं मौके पर अन्य सदस्य अभय विश्वास भट्ट ने बताया, कि यह एक सराहनीय पहल है. जो श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान करना चाहते हैं, लेकिन जाने में सक्षम नहीं हैं उनके लिए हमारी टीम के द्वारा सारी व्यवस्थाएं दी जा रही हैं. जिनकी उम्र तीर्थ करने के लायक है, और जो सक्षम नहीं है उन श्रद्धालुओं को हम लोग महाकुंभ में फ्री भेज रहे हैं. वहीं समाजसेवी गुड्डू सिंह बबुआन ने बताया, कि भोजपुर जिले के जो श्रद्धालु इच्छुक हैं, जाने के लिए उन्हें हनुमान मंदिर के पुजारी सुमन बाबा के पास आकर अपना नाम पता और मोबाइल नंबर लिखवाना होगा.उसके बाद यात्रियों की सुविधा देखते हुए एक तारीख दे दी जाएगी.

homebihar

भोजपुर से Maha Kumbh के लिए 25 और 28 जनवरी को फ्री में जा रही हैं 21 बसें



Source link

x