भोपाल के 30 से अधिक इलाकों में आज नहीं रहेगी बिजली, सुबह 7 बजे से होगी कटौती, जानें कहां-कहां


भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में काफी समय से मेंटेनेंस के कारण बिजली विभाग द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में समय अनुसार कटौती की जा रही है. इसी कड़ी में सोमवार यानी 20 मई को ये कटौती भोपाल के 30 से अधिक इलाकों में की जाएगी. इनमें ईदगाह हिल्स, चर्च रोड, जहांगीराबाद, मिनाल एनक्लेव, बांसखेड़ी के साथ कई इलाके शामिल हैं. कटौती सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक की जाएगी.

इन इलाकों की कटेगी बिजली
– सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक चिकलोद रोड, प्लेटिनम प्लाजा, जहांगीराबाद, चर्च रोड एवं सभी आस पास की जगहों में बिजली नहीं रहेगी.
– सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक मिनाल एनक्लेव, सिग्नेचर ग्रीन, शिवालय अस्पताल, दाना पानी, 610 क्वार्टर, बांसखेड़ी, ईदगाह हिल्स, मौलाना आजाद कॉलोनी, सहारा परिसर, नियामतपुर, नीलकंठ कॉलोनी, गुरुद्वारा, आदमपुर, छावनी, दोबरा, शिव जानकी वाटिका, सुमित्रा परिसर, सौम्य एवरग्रीन, शिविका एनक्लेव एवं सभी आसपास के इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी.

समय से निपटा लें काम
बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को राजधानी के इन इलाकों की बिजली 4 से 5 घंटे के लिए काटी जाएगी. लोगों को पहले से ही सूचित किया जाता है कि बिजली से संबंधित सारे जरूरी काम कटौती से पहले ही निपटा लें, ताकि कटौती के समय परेशानी न हो. जैसे पानी आदि की व्यवस्था कर लें.

Tags: Bhopal news, Electricity, Local18, Power Crisis



Source link

x