मंगलुरु में बीच सड़क पर पढ़ने लगे नमाज, ट्रैफिक जाम से हुआ बुरा हाल, VHP ने दे डाली चेतावनी


मंगलुरु. मंगलुरु के कंकनाडी क्षेत्र में 24 मई को एक मस्जिद के सामने मुख्य सड़क पर रास्ता रोक कर बड़ी संख्या में लोगों द्वारा नमाज अदा करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मंगलवार को एक प्रेस रिलीज जारी कर यह जानकारी दी.

उसने बताया कि अज्ञात लोगों द्वारा कंकनाडी इलाके में मस्जिद के सामने सड़क पर नमाज अदा किए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. उसने कहा, “इसके कारण कुछ समय के लिए यातायात में व्यवधान उत्पन्न हुआ। कई वाहनों को वापस लौटने और वैकल्पिक मार्ग अपनाने के लिए मजबूर होना पड़ा, जिससे आम लोगों को भारी असुविधा हुई.”

पुलिस की प्रेस रिलीज में कहा गया, “लोगों की आवाजाही और यातायात में बाधा डालने के लिए अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एक मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए मंगलुरु पूर्व पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच जारी है.”

इस बीच, विश्व हिंदू परिषद समेत तमाम हिंदू संगठनों ने इस पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है और कहा है कि यदि पुलिस ने मामले में सख्त कार्रवाई नहीं की तो हिंदू संगठन भी जवाबी कार्रवाई करेंगे और जहां-जहां ऐसे मामले सामने आये हैं उन स्थानों की सड़कों पर एकत्रित होकर हनुमान चालीसा का पाठ किया जायेगा.

दक्षिण कन्नड़ से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रहे नलिन कतील ने इस मामले में कड़ा एतराज जताया है, जबकि विहिप के क्षेत्रीय संयुक्त सचिव शरण पंपवेल ने प्रशासन को आगाह किया कि सख्त कार्रवाई न किये जाने पर जल्द ही हिंदू संगठन विवादित स्थानों पर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे.

Tags: BJP, Karnataka, Vishwa hindu parishad



Source link

x