मंगल ग्रह पर इंसान को भेजेंगे, डोनाल्ड ट्रंप के ये कहते ही एलन मस्क की तरफ घूमा कैमरा, रिएक्शन हो गया वायरल


Last Updated:

Donald Trump Mars Mission: अमेरिका के राष्ट्रपति का पदभार संभालते ही उन्होंने अपने पहले संबोधन में देश से कई वादे किए, जिसमें से एक यह भी था कि वह मंगल ग्रह पर अमेरिकी झंडा जरूर फहराएंगे.

ट्रंप ने ऐसा क्या कहा कि एलन मस्क की तरफ घूमा कैमरा, रिएक्शन हो गया वायरल

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में एलन मस्क सहित कई दिग्गज आए हुए थे. (एपी)

वॉशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को जब दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली, तो यह इतिहास में दर्ज हो गया. कैपिटल रोटुंडा में शपथ के बाद उनके पहले भाषण के दौरान टेक अरबपति, विदेशी राजनयिक और सीईओ प्रमुखता से मंच पर बैठे नजर आए. ट्रंप जब “संविधान की रक्षा, संरक्षण और बचाव” की प्रतिज्ञा और अपने कार्यकाल के दौरान हासिल करने के लिए लक्ष्यों की लिस्ट पेश कर रहे थे, तो वे सभी उत्साहपूर्वक तालियां बजाते और खुश होते दिखे. इन पलों में से एक, जिसमें ट्रंप के करीबी सहयोगी एलन मस्क शामिल थे, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

भाषण के दौरान, ट्रंप ने “हमारी तय किस्मत को सितारों में खोजने, अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों को मंगल ग्रह पर भेजने और वहां अमेरिकी ध्वज लगाने” का वादा किया. जैसे ही उन्होंने यह कहा, कैमरा मस्क की ओर घूमा, जो मंगल पर मानव बस्ती स्थापित करने का लक्ष्य रखते हैं. उत्साहित मस्क को दो अंगूठे ऊपर (Thumbs Up) दिखाते हुए देखा गया.





Source link

x