मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पर एक्शन! भाजपा ने भेजा कारण बताओ नोटिस, 3 दिन का दिया समय
[ad_1]
Last Updated:
राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को कारण बताओ नोटिस भेजा है. इसमें साफ तौर पर किरोड़ी मीणा पर भारतीय जनता पार्टी के अनुशासन…और पढ़ें

मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को कारण बताओ नोटिस भेजा है.
हाइलाइट्स
- भाजपा ने मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को नोटिस भेजा।
- मीणा को 3 दिन में जवाब देना होगा।
- फोन टैपिंग बयान पर पार्टी ने कड़ा रुख अपनाया।
जयपुर. राजस्थान सरकार में मंत्री और भाजपा नेता डॉ किरोड़ी लाल को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस दिया है. पार्टी और सरकार के खिलाफ उनके कुछ बयानों को लेकर उनसे 3 दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है. पिछले दिनों किरोड़ी लाल मीणा ने कहा था कि उनका फोन टैप हो रहा है. यह मुद्दा विधानसभा में उठाया था. 7 फरवरी को सदन में पूरे दिन विपक्ष ने नारेबाजी की थी. पार्टी के सूत्र बता रहे हैं कि इस मामले में राज्य ईकाई ने केंद्रीय भाजपा नेतृत्व को जानकारी दी थी. इसके बाद राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश के बाद कारण बताओ नोटिस दिया गया है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 10, 2025, 22:22 IST
[ad_2]
Source link