मंत्री ने बकरी और गाय को लगाया टीका, श‍िकायत करने थाने पहुंच गए लोग, दी ऐसी-ऐसी दलील, पुल‍िसवाले भी रह गए सन्‍न

[ad_1]

गुवाहाटी/गोलाघाट, मंत्रियों के ख‍िलाफ कई तरह की श‍िकायतें आपने सुनी होंगी, लेकिन असम में एक अजीब मामला सामने आया है. असम सरकार के एक मंत्री ने पशुओं को बीमार‍ियों से बचाने के ल‍िए टीका लगाया. लेकिन अगले ही पल लोग उनकी श‍िकायत करने थाने पहुंच गए. उन पर मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे. यह देखकर पुल‍िसवाले भी सन्‍न रह गए.

असम के पशुपालन एवं पशु चिकित्सा मंत्री अतुल बोरा ने 12 जुलाई को सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म ‘एक्स’ पर कई तस्वीरें शेयर की. कैप्‍शन में लिखा, सरकार ने पूरे राज्य में किसानों के लाभ के लिए मोबाइल पशु चिकित्सा सेवाएं और पशुओं का समय पर टीकाकरण करने की पहल की है. हाल ही में आई बाढ़ को देखते हुए, पशुओं को बीमारियों से बचाने और क्षेत्र में प्रभावित पशुओं के मुफ्त टीकाकरण एवं उन्हें उपचार प्रदान करने के लिए आज बोकाखाट निर्वाचन क्षेत्र के बोंगकुवाल गांव में पशुओं के टीकाकरण एवं पशु चिकित्सा सेवा अभियान की शुरुआत की गई.



[ad_2]

Source link

x