मंदिर के पास रहते थे 6 युवक, दिनभर घुसे रहते थे घर में, पुलिस ने पकड़ा, बैंक बैलेंस देखा तो… – 6 Youths used to live near temple living lavish life bikaner police raids on suspicion what happened next got shocked completely to see bank details
Last Updated:
Bikaner Latest News : बीकानेर के नागणेची मंदिर के पास छह युवक रहते थे. दिनभर घर में घुसे रहते थे और बाहर नहीं निकलते थे. बीकानेर पुलिस पीछा करते हुए इनके ठिकानों तक पहुंची.पुलिस ने आरोपियों से आठ बैंक पास बुक, …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- बीकानेर में साइबर ठगी करने वाले 6 लोग गिरफ्तार.
- आरोपियों से 8 बैंक पास बुक, 16 चेक बुक, 23 एटीएम कार्ड जब्त.
- 51.81 करोड़ रुपये के फ्रॉड का खुलासा, पुलिस जांच जारी.
बीकानेर. बीकानेर पुलिस ने ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले गिरोह का बड़ा खुलासा करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी नागणेची मंदिर के पास रहते थे. पुलिस ने छापा मारकर आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा. आरोपी अन्य लोगों के नाम से बैंक अकाउंट खुलवाकर ठगी का काम कर रहे थे. पुलिस ने आरोपियों से आठ बैंक पास बुक, 16 चेक बुक, 23 एटीएम-डेबिट कार्ड, तीन अलग-अलग फर्म की तीन सील मुहर जब्त की हैं.
एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुख्यालय की ओर से साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान ‘साइबर शील्ड’ चलाया जा रहा है. इसके तहत जेएनवीसी थाना पुलिस, डीएसटी टीम और साइबर टीम ने मिलकर साइबर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान वल्लभ गार्डन निवासी समर्थ सोनी, धर्म नारायण सिंह, रोहित सिंह, शिव नारायण सिंह, राजीव नगर निवासी विकास बिश्नोई और एमपी कॉलोनी निवासी गुरदेव बिश्नोई के रूप में हुई.
आरोपी भोले-भाले लोगों को झांसे में लेकर बैंक खाता खुलवाकर साइबर फ्रॉड के पैसे का लेनदेन करते थे. अभी तक कुल 75 सदिग्ध बैंक खाते में करीब 51.81 करोड़ रुपये के फ्रॉड का खुलासा हुआ है. यह राशि अलग-अलग राज्यों के बैंक खाते है, जिनकी शिकायत भी दर्ज है. फिलहाल पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस को गिरोह के अन्य सदस्यों के खुलासा होने की उम्मीद है. पुलिस इस मामले में प्रारंभिक पूछताछ में बैंककर्मियों की भूमिका भी संदिग्ध जताई जा रही है.
आरोपी किराए पर लेते थे अकाउंट
आरोपी बीकानेर में ग्रामीणों के बैंक अकाउंट खरीद करते थे और फिर उनके जरिए साइबर ठगी करते थे. बैंक में ग्रामीणों के अकाउंट खुलवाते थे. फिर इन खातों को 5000 से लेकर 15 हजार रुपये में खरीद लेते थे. बैंक किट अपने पास रख लेते थे. इन किट को अलग-अलग राज्यों में बैठे साइबर ठगों को भेजकर साइबर ठगी के पैसों का ट्रांजैक्शन इन बैंक अकाउंट में करवाते थे.
Bikaner,Rajasthan
January 24, 2025, 22:35 IST