मई में कब है पंचक? बेहद खतरनाक है इस बार प्रभाव, आग लगने का रहेगा डर, जानें 5 दिनों में क्या न करें
देवघर (झारखंड). हिंदू धर्म के अनुसार, हर महीने के 5 दिन ऐसे होते हैं, जिसे अशुभ माना जाता है. इन्हें पंचक कहा जाता है. इसमें किसी भी शुभ कार्य की मनाही होती है. लेकिन, मई का पंचक बेहद खतरनाक होने वाला है. इस पंचक में दो व्रत और त्योहार भी हैं, लेकिन पंचक में पूजा-पाठ की मनाही नहीं मानी गई है. देवघर के ज्योतिषी ने मई में पड़ने वाले पंचक को लेकर कुछ जरूरी बातें साझा की हैं.
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने Local 18 को बताया कि अगले महीने पंचक की शुरुआत 2 मई दोपहर 2 बजकर 58 मिनट से होने जा रही है, जो 6 मई तक रहेगा. अगर आपको कोई शुभ कार्य करना है तो इन पांच दिनों में कोई प्लान न बनाएं. ऐसा करने पर परिणाम नकारात्मक हो सकता है. आगे बताया कि इस बार अग्नि पंचक है. इस पंचक में आग लगने की संभावनाएं अधिक रहती हैं, इसलिए 5 दिनों में सतर्क रहें.
पांच प्रकार के होते हैं पंचक
सोमवार को शुरू होने वाले पंचक को राज पंचक कहते हैं. मंगलवार और गुरुवार को शुरू होने वाले पंचक को अग्नि पंचक कहते हैं. शुक्रवार को शुरू होने को चोर पंचक, शनिवार को शुरू होने वाले को मृत्यु पंचक और रविवार को रोग पंचक की शुरुआत होती है. इस बार पंचक गुरुवार को शुरू होने जा रहा है, इसलिए यह अग्नि पंचक होगा, जो अशुभ माना जाता है.
किन चीजों की मनाही
1- ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि पंचक के दिनों में नए भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं करना चाहिए. साथ ही घर की छत की ढलाई भी नहीं करनी चाहिए.
2- पंचक के दिनों में शव को बिल्कुल भी ना जलाएं. ऐसा करने से नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और माना जाता है कि और पांच लोगों की मृत्यु हो सकती है.
3- पंचक के दिनों में नए खाट बिल्कुल नहीं बनवाना चाहिए. ऐसा करने से अशुभ प्रभाव दिखता है.
4- पंचक के दिनों में दक्षिण दिशा में भूलकर भी यात्रा न करें. ख़ासकर बेटी और बहू की विदाई नहीं करनी चाहिए. अनहोनी की संभावना ज्यादा रहती है.
कितनी ही कहानियां हैं हमारे आसपास, हमारे गांव में-हमारे शहर में. किसी की सफलता की कहानी, किसी के गिरने की और उसके उठने की कहानी, किसान की कहानी, शहर की किसी परंपरा या किसी मंदिर की कहानी, रोजगार देने वाले की कहानी, किसी का सहारा बनने वाले की कहानी…इन कहानियों को दुनिया के सामने लाना, यही तो है लोकल-18. इसलिए आप भी हमसे जुड़ें. हमें बताएं अपने आसपास की कहानी. हमें वॉट्सऐप करें हमारे नंबर पर, 08700866366
.
Tags: Deoghar news, Dharma Aastha, Local18, Religion 18
FIRST PUBLISHED : April 26, 2024, 13:51 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.