मछली पालन कर रहे हैं तो तालाब के पास लगाए ये पौधे, होगा दोगुना लाभ, जानें आधुनिक तरीका


भोजपुर : अगर आप भी मछली पालन कर दोगुना फायदा कमाना चाहते हैं तो तालाब के आसपास कई तरह के पेड़ लगाने होंगे. इससे मछलियों को भरपूर मात्रा में भोजन व अन्य कई सुविधाएं मिलेंगी. पेड़ लगाने से मछलियों को प्राकृतिक भोजन मिलेगा, जिससे उनका प्राकृतिक विकाश होगा. ये नई तरकीब नए उम्र के मछली पालकों द्वारा ज्यादा अपनाई जा रही है.

इसमें मुख्य रूप से ध्यान देने की जरूरत होती है कि पत्ते जो हो वो मुलायम होने चाहिए जो कि आसानी से सड़ गल जाएं. जेनरली हम लोग सहजन की बात करते हैं या जामुन का पौधा लगाइए और इसके अलावा कम पतझड़ वाले पौधे जैसे लगाया जा सकता है जैसे आम का पेड़. आम के पेड़ के पत्ते तलाब में गिरेंगे उस पर कीड़े मौकडे रहते है जो तलाब में गिरने के बाद मछली का आहार बनता है. इन्हें तालाब से थोड़ा हट कर ही लगाया जाना चाहिए. पत्ते गिरकर सड़ जाते हैं और पलक्टन की वजह से मछलियों का फायदा होता है.

रात में बीच तालाब में बल्ब लगाने से कीड़े आकर्षित हो कर बल्ब के पास पहुंचते है और टकरा कर तालाब में गिरते हैं. ये आधुनिक तरीका है कम खर्च में बेहतर मछली पालन करने का. आपके दाने के पैसे बचेंगे और मछलियों को प्राकृतिक भोजन मिल जायेगा जिससे उनका विकास भी प्राकृतिक रूप से ज्यादा होगा और मार्केट में रेट भी ज्यादा मिलेगा. इस तरह मछली पालकों को तालाब के किनारे पेड़ लगाने से दोहरा फायदा होगा.

गर्मियों में मछलियों को मिलती है राहत
गर्मी के मौसम में मछलियों के मरने की आशंका हो जाती है. इसके लिए समय-समय पर तालाबों की सफाई जरूरी है. तालाब के पानी को शीतल रखने के लिए तालाब के चारों ओर घने पौधे लगाने चाहिए. केले के पौधे भी रोपित करने चाहिए.तालाब के पानी की सफाई के लिए केले के पत्ते काटकर डाल देना चाहिए. कुछ दिनों बाद पत्तों के सड़ने से पहले जाल के माध्यम से निकाल लेना चाहिए ताकि मछलियों को नुकसान ना हो.

FIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 22:29 IST



Source link

x