मछली पालन ने बदली ड्राइवर की किस्मत, बना करोड़पति! 40 परिवारों को किया आत्मनिर्भर…
हजारीबाग. हजारीबाग जिले में मछली पालन किसानों के लिए हमेशा से एक फायदेमंद व्यवसाय रहा है. जिले भर में हजारों किसान मछली पालन का काम कर रहे हैं और अच्छी कमाई कर रहे हैं. कई मत्स्य पालक ऐसे हैं जो मछली पालन करके दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत बन चुके हैं.
हजारीबाग के बरही प्रखंड के रहने वाले पिंटू यादव की कहानी भी ऐसी ही है. एक समय ट्रक ड्राइवरी करके जीवन यापन करने वाले पिंटू यादव आज 40 परिवारों को मछली पालन के काम से जोड़ चुके हैं. उनके फार्म में 4 लोगों को भी रोजगार मिल चुका है. वह केज फिश फार्मिंग कर रहे हैं, जिसके लिए उन्हें केंद्र और राज्य सरकार द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है.
मछली पालन की शुरुआत
लोकल 18 झारखंड से बातचीत करते हुए पिंटू यादव ने बताया कि उन्होंने कई सालों तक ट्रक ड्राइवरी का काम किया जिससे परिवार का खर्च चलाने में मुश्किल होती थी. उनके घर के पास ही तिलैया डैम था, जहां उन्होंने मछली पालन करने का अवसर देखा. इसके बाद जिला मत्स्य विभाग से मछली पालन की ट्रेनिंग ली और 2018 में तिलैया डैम में केज फार्मिंग की शुरुआत की.
समाजसेवा और व्यवसाय
धीरे-धीरे आस-पास के लोग भी उनसे जुड़ते गए और उन्होंने मालकोको मत्स्यजीवी लिमिटेड समिति का गठन किया. इस समिति के माध्यम से 4 केज से शुरू हुआ मछली पालन का काम आज 160 केज तक पहुंच गया है. जहां तेलापिया, स्पोंन, फिंगरलिंग, और पहाड़िया जैसे विभिन्न प्रकार की मछलियां पालन की जा रही हैं. उनके फार्म में 4 लोग काम कर रहे हैं और रोजाना 60 किलो से अधिक मछलियों को चारा खिलाया जाता है.
सफलता और सम्मान
जिला मत्स्य पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि पिंटू यादव आज 1 करोड़ रुपए से अधिक का मछली पालन कर रहे हैं. उनकी केज फिश फार्मिंग के माध्यम से पूरी झारखंड में अन्य मत्स्य पालकों के लिए उदाहरण स्थापित हुआ है. उन्हें राज्य और केंद्र सरकार द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है. मछली पालन एक लाभदायक व्यवसाय है, जिससे किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
उद्यमिता की मिसाल
पिंटू यादव की सफलता मछली पालन के क्षेत्र में अन्य किसानों के लिए प्रेरणा स्रोत बनी हुई है. उन्होंने अपने हुनर और कड़ी मेहनत से न केवल अपनी आय को बढ़ाया है, बल्कि कई अन्य लोगों को भी रोजगार देने का मौका दिया है.
Tags: Hazaribagh news, Jharkhand news, Local18, Trout Fish Farming
FIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 23:10 IST