मजदूर का हवाई जहाज में बैठने का सपना हुआ पूरा, राज्यमंत्री ने कराई यात्रा


अंजू प्रजापति/रामपुर: उत्तर प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री सरदार बलदेव सिंह औलख जी के प्रयास से बिलासपुर विधानसभा के मुबारकपुर गांव के सुंदर नाम के व्यक्ति का हवाई सपना साकार हुआ है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सपने (हवाई चप्पल वाला व्यक्ति भी हवाई सफर कर सकता है) को साकार करने का श्रेय उत्तर प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री सरदार बलदेव सिंह औलख को जाता है. उन्होंने अपने प्रयास से अपने निजी खर्चे पर अपनी बिलासपुर विधानसभा के मुबारकपुर गांव के सुंदर नाम का के व्यक्ति का हवाई सपना साकार कराया है. सुंदर हरबोला दिहाड़ी मजदूरी का कार्य करता है.

ज्ञात है कि विगत 10 अगस्त को मुरादाबाद एयरपोर्ट का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह एवं राज्य मंत्री सरदार बलदेव सिंह औलख के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया है. इसी क्रम में मंगलवार को राज्य मंत्री सरदार बलदेव सिंह औलख अपने साथ सुंदर नाम के व्यक्ति को हवाई सफर कराते हुए मुरादाबाद से लखनऊ के लिए लेकर गए हैं और हवाई जहाज में राज्य मंत्री ने सुंदर के साथ सेल्फी भी खींच कर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है.

यह सब उन्होंने अपने निजी खर्चे पर किया है और इस तरह राज्य मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के हवाई चप्पल से हवाई सफर के सपने को साकार करने का सार्थक प्रयास किया है. इससे पूरी बिलासपुर विधानसभा में एक उत्साह का माहौल है और सभी लोग एक स्वर में राज्य मंत्री के इस सराहनीय कदम की प्रशंसा कर रहे हैं.

FIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 07:30 IST



Source link

x