मटन-चिकन का लेना है असली मजा तो आएं पुरानी दिल्ली, इन 10 दुकानों के स्वाद के दीवाने हैं सेलिब्रिटी
01
मटिया महल बाजार में स्थित अल जवाहर रेस्टोरेंट का उद्घाटन पंडित जवाहरलाल नेहरू ने किया था. यह रेस्टोरेंट अपने मुगलिया खाने के लिए जाना जाता है. कई बड़े राजनेता और सेलिब्रिटीज भी यहां पर कई बार स्पॉट किए जा चुके हैं, जिसमें राहुल गांधी, फेमस रैपर सिंगर बादशाह, हनी सिंह समेत कई नाम शामिल हैं. लोग आमतौर पर यहां मटन कोरमा, कबाब, मटन निहारी, खमीरी रोटी समेत कई व्यंजनों का स्वाद लेने आते हैं. यहां खाने की शुरुआत 105 रुपये प्लस टैक्स के साथ हैं.