मत रो विनेश, आपके साथ खड़ा है पूरा देश, आंखों में आंसू और अफसोस… सामने आई पहली तस्वीर


पेरिस: भारत की बेटी विनेश फोगाट का गोल्ड मेडल वाला सपना टूट गया. भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट 50 किलोग्राम महिला वर्ग की रेसलिंग के फाइनल से बाहर हो गई हैं. फोगाट को ओवरवेट होने की वजह से डिस्क्वालीफाई किया गया है. भारतीय कुश्ती और देश के लिए यह एक बड़ा झटका है, क्योंकि विनेश फोगाट गोल्ड मेडल जीतने के बेहद करीब थीं. उनका वजन महज 50 से 100 ग्राम अधिक पाया गया. इसके साथ ही 140 करोड़ भारतीयों की उम्मीदों पर पानी फिर गया. डिस्क्वालीफाई होने के बाद विनेश फोगाट की पहली तस्वीर सामने आई है.

इन तस्वीरों में विनेश फोगाट अफसोस करतीं और दुखीं नजर आ रही हैं. विनेश को ऐसा लग रहा है जैसे उनका पूरा सपना ही चकनाचूर हो गया हो. वह जमीन पर बैठीं और रोती नजर आईं. इस तस्वीर में यह समझा जा सकता है कि अभी विनेश फोगाट के दिल पर क्या बीत रही होगी. वह भी तब, जब वह गोल्ड जीतने के महज एक कदम दूर थीं. अगर वह गोल्ड मेडल जीतती तो भारत के लिहाज से यह बड़ा कीर्तिमान होता. मंगलवार को विनेश ओलंपिक खेलों के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई थीं, जब उन्होंने सेमीफाइनल में क्यूबा की युस्नेलिस गुज़मैन को 5-0 से हराया.

FIRST PUBLISHED : August 7, 2024, 13:44 IST



Source link

x