मध्य प्रदेश के कई जिलों में तापमान पहुंच सकता है 40 डिग्री, 2 साल बाद पड़ी ऐसी गर्मी – News18 हिंदी


राहुल दवे/इंदौर: मध्य प्रदेश में होली के बाद तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. इंदौर में बुधवार को तापमान 38.8 डिग्री तक पहुंच गया. सूरज की तपिश ने मार्च में ही लोगों को बेहाल कर दिया है. यह स्थिति प्रदेश के लगभग सभी जिलों में रही और तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि अगले दो दिनों में प्रदेश के कई जिलों में पारा 40 डिग्री तक जा सकता है.

दो साल बाद ऐसी गर्मी
मौसम विभाग के मुताबिक मार्च माह में दो साल बाद इतनी तेज गर्मी महसूस हो रही है. वर्ष 2023 में 30 मार्च को पारा 36.3 डिग्री और 2022 में 38.7 डिग्री के उच्चतम स्तर पर गया था, जबकि होली के बाद से पूरे प्रदेश में अधिकतम तापमान में वृद्धि का दौर जारी है. दिन के साथ-साथ रात भी गर्म होने लगी है. बुधवार को इंदौर में दिन का तापमान 38.8 डिग्री दर्ज किया गया. यह सामान्य से 2 डिग्री अधिक रहा, वहीं रात का न्यूनतम तापमान भी 22.8 डिग्री तक पहुंच गया. इसी प्रकार प्रदेश के अन्य जिलों में भी पारा 38 डिग्री के आसपास ही रहा.

इसलिए तेजी से बढ़ रहा तापमान
मौसम विज्ञानी अभिजीत चक्रवर्ती के मुताबिक, अब दिन लंबे होने लगे हैं और हवा की दिशा अब दक्षिण-पश्चिम हो गई है, जिसकी वजह से हवा में गर्माहट महसूस हो रही है. वहीं रात में भी हल्के बादल छाए होने की वजह से न्यूनतम तापमान इतना ज्यादा रिकॉर्ड हो रहा है. इंदौर में 28 व 29 को पारा 40 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. 29 मार्च को उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. उसके असर से 30 मार्च के आसपास तापमान में गिरावट होगी.

बारिश से यहां राहत
मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि 28 मार्च से राजस्थान में बारिश हो सकती है. इस वजह से हमारे यहां भी तापमान में कुछ राहत मिल सकती है. खासकर दिन की गर्मी से कुछ राहत मिलने के आसार हैं.

Tags: Indore news, Local18, MP weather, Temperature



Source link

x