मनीष सिसोदिया के सामने खड़े बीजेपी प्रत्याशी तरविंदर बोले- 2 साल में करेंगे जंगपुरा का विकास, नहीं रहेंगी टूटी सड़कें
[ad_1]
Agency:NEWS18DELHI
Last Updated:
Delhi Chunav 2025: दिल्ली की हॉट सीटों में मशहूर जंगपुरा फेमस है. यहां पर आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया, कांग्रेस से फरहद सूरी और बीजेपी से 3 बार के विधायक तरविंदर सिंह मारवाह चुनाव मैदान में है. आइए जानते है…और पढ़ें

तरविंदर सिंह मारवाह इंटरव्यू
हाइलाइट्स
- तरविंदर सिंह मरवा ने जंगपुरा में विकास का वादा किया.
- टूटी सड़कों और गंदे पानी की समस्या हल करेंगे.
- 2 साल में जंगपुरा का विकास करने का आश्वासन.
दिल्ली: राजधानी दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में जंगपुरा सबसे हॉट सीटों में से एक है. जहां तगड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. जंगपुरा सीट से आम आदमी पार्टी के बड़े नेता मनीष सिसोदिया चुनाव मैदान में हैं. वहीं, उनके विपक्ष में कांग्रेस से फरहद सूरी चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा बीजेपी से तरविंदर सिंह मारवाह चुनाव मैदान में हैं. तरविंदर सिंह मारवाह जंगपुरा से 3 बार विधायक भी रह चुके हैं.
बीजेपी प्रत्याशी तरविंदर सिंह बोले
जंगपुरा सीट से चुनाव लड़ रहे बीजेपी प्रत्याशी तरविंदर सिंह मारवाह ने लोकल 18 की टीम से बताया कि यह उनका इलाका है. जहां उन्होंने यहां की जनता की शुरू से सेवा करते हुए आए हैं. जिस वजह से यहां की जनता उन्हें बहुत प्यार करती है. उनको यह अपना प्रचार करने में कोई खर्चा नहीं करना पड़ रहा है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जब वह यहां की जनता के बीच में गए, तब यहां की लोकल जनता ने टूटी हुई सड़के और गंदे पानी की परेशानियां बताईं. जिस वजह से कई लोग बीमार पड़ रहे हैं. यहां 11 साल से प्रशासन ने कोई कार्य नहीं किया है.
इन समस्याओं पर वह करेंगे काम
तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा कि उनको यहां की जनता पर बहुत भरोसा है. इस बार उनको पूरा सहयोग मिलेगा. क्योंकि वह जंगपुरा के लोकल कैंडिडेट हैं. वह यहां के आम जनता के साथ जुड़े हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यहां से जीतने के बाद सबसे पहले सराय कालका में सीवर की बहुत बड़ी समस्या है.
तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा कि इसलिए वह उसको ठीक करेंगे. इसके साथ ही यहां साफ पानी और टूटी हुई सड़कों की मरम्मत कराएंगे. वहीं, उन्होंने जनता को आश्वासन दिया है कि वह जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र का विकास 2 साल में ही करके दिखाएंगे.
January 28, 2025, 09:57 IST
[ad_2]
Source link